लक्सर: लक्सर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार वाहनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सीज कर दिया.
दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर के गंगा क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है. खनन माफिया इस काले कारोबार से जमकर चांदी काट रहे हैं. आज मुखबिर से पुलिस को अवैध खनन की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाते हुए विजय लक्ष्मी स्टोन क्रशर के पास बाणगंगा में दबिश दी. जहां एक जेसीबी अवैध रूप से खनन कर डंपर में माल भर रही थी. पुलिस को देखकर जेसीबी और डंपर के चालक अपने वाहन लेकर भागने लगे जिसका पीछा कर थोड़ी दूर जाकर पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने एक जेसीबी, दो डंपर, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर उनको संबंधित धाराओं में सीज कर दिया.
ये भी पढ़ें: गीली सड़क पर हॉटमिक्स करने से नाराज हुए लोग, मैनेजर से हुई कहासुनी
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज नौटियाल, उप निरीक्षक बुद्धि सिंह पंवार, कॉन्स्टेबल कांता प्रसाद, कॉन्स्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार शामिल थे.