लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने कच्ची शराब की भट्ठियां, 10 हजार लीटर लहन को नष्ट किया. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
शराब की भट्ठियां की नष्ट
हरिद्वार डीएम और एसएसपी के आदेश पर थाना पथरी प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने सिपाहियों को साथ लेकर इक्कड़ में गांव में छापा मारा. टीम ने जंगल में चलाई जा रही अवैध शराब की कई भट्ठियों को तोड़ा और करीब 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया. मौके से दो भट्ठी और ड्रम बरामद किए. कार्रवाई के दौरान भट्ठी चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, अमर चंद शर्मा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज हत्या का आरोप
महिला से मारपीट में चार के खिलाफ मुकदमा
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव में प्रतिभा के साथ 4 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. मामले में पीड़ित महिला ने चारों आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं, चारों आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं.
प्रतिभा ने तहरीर में बताया कि गांव की रहने वाली सुदेशना और बेटे अर्जुन, अरुण और प्रदुम ने घर में घुसकर उसपर लाठी, डंडों और सरिए मारपीट की. साथ ही गाली गलौच भी की. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे उसके बेटे और बेट को भी इन लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों के आ जाने से सभी आरोपी मौके से भाग गए, लेकिन जाते-जाते इन लोगों ने धमकी दी कि दो बार तुम बच गए, लेकिन अबकी बार मौका मिला तो तुम्हें फिर मारेंगे और जान से मार देंगे.
महिला ने अपनी और परिवार वालों की जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने कहा कि महिला की ओर से तहरीर मिल गई है. मामला रंजिश का लगता है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.