लक्सरः हरिद्वार पुलिस ने तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया.
ये भी पढ़ेंः 1.25 करोड़ रुपए की स्मैक के साथ दो आरोपी चढ़े एसटीएफ के हत्थे, हरिद्वार से किया गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लक्सर पुलिस ने बाणगंगा अलावलपुर गांव के पास एक युवक को 315 तमंचे के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस युवक को कोतवाली लाई. जहां तलाशी में युवक के पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ. पूछताछ में युवक ने अपना नाम कपिल पुत्र लखीराम निवासी रामपुर राय घटी बताया. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी जिसमें कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अपने क्षेत्र में किसी भी अवैध कारोबार या अवैध हथियार की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दें.