ETV Bharat / state

लक्सर में 10 बाइकों के साथ दो चोर गिरफ्तार, तीसरा फरार - Laksar police arrested two thieves with 10 bikes

लक्सर पुलिस ने 10 बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही बाइक चोर हरिद्वार के रहने वाले हैं. बाइक चोरी का तीसरा आरोपी अभी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है.

Etv Bharat
10 बाइकों के साथ दो चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 3:24 PM IST

लक्सर: कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीती शाम चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार (Two thieves arrested with 10 bikes) किया. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 10 बाइक भी बरामद की हैं. लक्सर कोतवाली में एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने मामले का खुलासा किया.

एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. बीती शाम पुलिस टीम लक्सर के बेगम पुल पर चेकिंग कर रही थी, इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे.

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को तो मौके से दबोचा. इनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा. पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 बाइकें भी बरामद की गई हैं.

पढे़ं- अनुपमा गुलाटी हत्याकांड: HC ने राजेश गुलाटी की शॉर्ट टर्म बेल 21 दिन और बढ़ाई

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल हरिद्वार के बहादरपुर, सैनी और सन्नी नाम का आरोपी हरिद्वार के ही भोवापुर गांव का निवासी है. जिस बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर ये आरोपी घूम रहे थे, उसे भी उन्होंने लक्सर क्षेत्र से चोरी किया था. एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने दावा किया कि मुजफ्फरनगर निवासी विशाल नाम के तीसरे आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

लक्सर: कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीती शाम चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार (Two thieves arrested with 10 bikes) किया. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 10 बाइक भी बरामद की हैं. लक्सर कोतवाली में एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने मामले का खुलासा किया.

एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. बीती शाम पुलिस टीम लक्सर के बेगम पुल पर चेकिंग कर रही थी, इस दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे.

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को तो मौके से दबोचा. इनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा. पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 बाइकें भी बरामद की गई हैं.

पढे़ं- अनुपमा गुलाटी हत्याकांड: HC ने राजेश गुलाटी की शॉर्ट टर्म बेल 21 दिन और बढ़ाई

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल हरिद्वार के बहादरपुर, सैनी और सन्नी नाम का आरोपी हरिद्वार के ही भोवापुर गांव का निवासी है. जिस बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर ये आरोपी घूम रहे थे, उसे भी उन्होंने लक्सर क्षेत्र से चोरी किया था. एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने दावा किया कि मुजफ्फरनगर निवासी विशाल नाम के तीसरे आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.