ETV Bharat / state

नकली नोट बनाने वाले दो युवक को पुलिस ने भेजा जेल, एक मौके से फरार

लक्सर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली नोट बनाने वाले दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से नकली नोट सहित नोट बनाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं. वहीं, एक आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

नकली नोट बनाने वाले दो युवक को पुलिस ने भेजा जेल
नकली नोट बनाने वाले दो युवक को पुलिस ने भेजा जेल
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 7:35 PM IST

लक्सर: पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली नोटों का प्रचलन हो रहा है. कुछ लोग नकली नोट बना रहे हैं, इसकी शिकायत मिल रही थी. इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में गठित टीम नकली नोट बनाने वाले लोगों की तलाश कर रही थी.

सूचना मिली की कुछ लोग लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जसोदरपुर पुलिया की टीन सैंड के नीचे बैठे हैं, जो नकली नोट बनाने का कारोबार करते हैं और उनके पास नकली नोट भी है. लक्सर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को पकड़ लिया. जिनके पास से ₹200 के 227 नकली नोट, एक स्कैनर प्रिंटर, एक पेपर ट्रीमर, चार्जिंग पोर्ट, तीन पेपर कटर, एक इंकपोट, तीन बंडल बोर्ड पेपर, 3 हरे रंग की टेप, पेपर नोट, छपी A4 साइज पेपर में 200 रुपए के 102 नोट छपे हुए मिले.

नकली नोट बनाने वाले दो युवक को पुलिस ने भेजा जेल

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन की दुकानों में चोरी, चोरों ने बिस्किट और नमकीन किए चट

एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि इनमें से एक अभियुक्त मुंबई में वेटर का कार्य करता था. लॉकडाउन के दौरान वह यहां अपने घर वापस आ गया था और इन 2 लोगों ने मिलकर नकली नोट छापने की योजना बनाई और नकली नोट छाप कर मार्केट में चला रहे थे.

पकड़े गए आरोपी शोएब मुरसलीन निवासी ग्राम सलेमपुर दादूपूर, थाना कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार और अफजाल पुत्र शमशाद निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी. इसके अलावा उनका एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसका नाम मोहम्मद शारिक पुत्र फुरकान निवासी महमूद नगर जिला मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बाकी पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.

लक्सर: पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली नोटों का प्रचलन हो रहा है. कुछ लोग नकली नोट बना रहे हैं, इसकी शिकायत मिल रही थी. इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में गठित टीम नकली नोट बनाने वाले लोगों की तलाश कर रही थी.

सूचना मिली की कुछ लोग लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जसोदरपुर पुलिया की टीन सैंड के नीचे बैठे हैं, जो नकली नोट बनाने का कारोबार करते हैं और उनके पास नकली नोट भी है. लक्सर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को पकड़ लिया. जिनके पास से ₹200 के 227 नकली नोट, एक स्कैनर प्रिंटर, एक पेपर ट्रीमर, चार्जिंग पोर्ट, तीन पेपर कटर, एक इंकपोट, तीन बंडल बोर्ड पेपर, 3 हरे रंग की टेप, पेपर नोट, छपी A4 साइज पेपर में 200 रुपए के 102 नोट छपे हुए मिले.

नकली नोट बनाने वाले दो युवक को पुलिस ने भेजा जेल

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन की दुकानों में चोरी, चोरों ने बिस्किट और नमकीन किए चट

एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि इनमें से एक अभियुक्त मुंबई में वेटर का कार्य करता था. लॉकडाउन के दौरान वह यहां अपने घर वापस आ गया था और इन 2 लोगों ने मिलकर नकली नोट छापने की योजना बनाई और नकली नोट छाप कर मार्केट में चला रहे थे.

पकड़े गए आरोपी शोएब मुरसलीन निवासी ग्राम सलेमपुर दादूपूर, थाना कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार और अफजाल पुत्र शमशाद निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी. इसके अलावा उनका एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसका नाम मोहम्मद शारिक पुत्र फुरकान निवासी महमूद नगर जिला मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बाकी पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Mar 19, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.