ETV Bharat / state

ठक-ठक गैंग का सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार, नकदी और कार बरामद - लक्सर पुलिस ने विकास को किया गिरफ्तार

लक्सर कोतवाली पुलिस ने ठक-ठक गैंग के सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की नकदी और कार बरामद की है.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 8:18 PM IST

लक्सर: ठक-ठक गैंग के सक्रिय अंतरराज्यीय सदस्य को हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को चोरी के रुपयों व घटना में प्रयुक्त कार के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वहीं गैंग के तीन सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं.

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. हरिद्वार पुलिस अब अन्य क्षेत्रों में की गई घटनाओं के संबंध में जानकारी ले रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में दिल्ली से चोरी के अन्य मामलों में जेल जा चुका है.

क्या है ठक ठक गैंग?

ठक-ठग गैंग भीड़-भाड़ वाले चौराहों एवं सड़कों पर गाड़ियों के शीशे पर ठक-ठक करके चालक को अपनी बातों में उलझा कर गाड़ी से कीमती मोबाइल, पर्स आदि चोरी करते हैं. 12 जून को लक्सर में रजत कुमार निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब रुड़की के कार के शीशे को ठक-ठक करके बोनट से उनकी गाड़ी का तेल टपकने की बात कहकर गैंग ने कार में रखे 30 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया था. पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ेंः पत्नी के 72 टुकड़े करने वाले दरिंदे राजेश की जमानत नामंजूर, सरकार को 10 दिन की मोहलत

दिल्ली से किया गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल व उसके आस-पास के करीब 100 से अधिक कैमरों को देखा. इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल चोरों की पहचान की. वहीं मंगलवार को डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड गेट दिल्ली को जाने वाले मार्ग पर विकास पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी अंबेडकर नगर, साउथ दिल्ली को चोरी किए गए रुपयों व घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया.

कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हरिद्वार में पिछले महीने अपने साथियों के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. आरोपी के तीन साथी चीनू, सीताराम व प्रकाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लक्सर: ठक-ठक गैंग के सक्रिय अंतरराज्यीय सदस्य को हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को चोरी के रुपयों व घटना में प्रयुक्त कार के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वहीं गैंग के तीन सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं.

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. हरिद्वार पुलिस अब अन्य क्षेत्रों में की गई घटनाओं के संबंध में जानकारी ले रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में दिल्ली से चोरी के अन्य मामलों में जेल जा चुका है.

क्या है ठक ठक गैंग?

ठक-ठग गैंग भीड़-भाड़ वाले चौराहों एवं सड़कों पर गाड़ियों के शीशे पर ठक-ठक करके चालक को अपनी बातों में उलझा कर गाड़ी से कीमती मोबाइल, पर्स आदि चोरी करते हैं. 12 जून को लक्सर में रजत कुमार निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब रुड़की के कार के शीशे को ठक-ठक करके बोनट से उनकी गाड़ी का तेल टपकने की बात कहकर गैंग ने कार में रखे 30 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया था. पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ेंः पत्नी के 72 टुकड़े करने वाले दरिंदे राजेश की जमानत नामंजूर, सरकार को 10 दिन की मोहलत

दिल्ली से किया गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल व उसके आस-पास के करीब 100 से अधिक कैमरों को देखा. इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल चोरों की पहचान की. वहीं मंगलवार को डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड गेट दिल्ली को जाने वाले मार्ग पर विकास पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी अंबेडकर नगर, साउथ दिल्ली को चोरी किए गए रुपयों व घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया.

कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हरिद्वार में पिछले महीने अपने साथियों के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. आरोपी के तीन साथी चीनू, सीताराम व प्रकाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 22, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.