ETV Bharat / state

Laksar News: डकैती करने जा रहे 6 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले के लक्सर थानाक्षेत्र में पुलिस ने हथियार बंद बदमाशों के मसूबों पर पानी फेर दिया, जिस कारण बदमाश डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. वहीं, पुलिस ने 6 बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद कई चोरी और लूट का खुलासा भी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 5:23 PM IST

डकैती करने जा रहे 6 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन देसी तमंचे, चाकू और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर में बीते दिनों हुई चोरों की वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस की ये टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही थी. साथ ही पुलिस ने अपने मुखबीर तंत्र को भी सक्रिय कर रखा था. इसी बीच लक्सर पुलिस ने 6 बदमाशों को हथियारों के साथ धर दबोचा.
पढ़ें- Prisoner Escaped from Hospital: रुड़की के सिविल अस्पताल से कैदी फरार, रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक 18 जनवरी की रात को होंडा सिटी कार सवार छह बदमाश हथियारों से लैस होकर लक्सर स्थित एक सोलर प्लांट में डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन लक्सर कोतवाली में तैनात सिपाही पंचम और होमगार्ड दीपक ने उन्हें भांप लिया.

दोनों पुलिसकर्मियों ने तुरंत अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने लक्सर क्षेत्र में चोरी की छह वारदात और भगवानपुर क्षेत्र में एक कार लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.
पढ़ें- Firing on Bike Rider: रुद्रपुर में मामूली बात पर बाइक सवार पर झोंका फायर, आरोपी रिवॉल्वर समेत गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी और लूट का सामान भी बरामद हुआ है. एसएसपी ने बताया कि इससे पहले कि आरोपी सोलर प्लांट में डकैती की वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस गैंग में अन्य कई और बदमाश भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग जनपदों को रवाना कर दी गई है, इसके साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने बदमाशों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी और होमगार्ड को सम्मानित भी किया है.

डकैती करने जा रहे 6 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन देसी तमंचे, चाकू और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर में बीते दिनों हुई चोरों की वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस की ये टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही थी. साथ ही पुलिस ने अपने मुखबीर तंत्र को भी सक्रिय कर रखा था. इसी बीच लक्सर पुलिस ने 6 बदमाशों को हथियारों के साथ धर दबोचा.
पढ़ें- Prisoner Escaped from Hospital: रुड़की के सिविल अस्पताल से कैदी फरार, रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक 18 जनवरी की रात को होंडा सिटी कार सवार छह बदमाश हथियारों से लैस होकर लक्सर स्थित एक सोलर प्लांट में डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन लक्सर कोतवाली में तैनात सिपाही पंचम और होमगार्ड दीपक ने उन्हें भांप लिया.

दोनों पुलिसकर्मियों ने तुरंत अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने लक्सर क्षेत्र में चोरी की छह वारदात और भगवानपुर क्षेत्र में एक कार लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.
पढ़ें- Firing on Bike Rider: रुद्रपुर में मामूली बात पर बाइक सवार पर झोंका फायर, आरोपी रिवॉल्वर समेत गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी और लूट का सामान भी बरामद हुआ है. एसएसपी ने बताया कि इससे पहले कि आरोपी सोलर प्लांट में डकैती की वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस गैंग में अन्य कई और बदमाश भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग जनपदों को रवाना कर दी गई है, इसके साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने बदमाशों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी और होमगार्ड को सम्मानित भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.