ETV Bharat / state

Laksar Crime News: लक्सर में 9 लोग गिरफ्तार, किसी ने दी लूट की झूठी सूचना, कोई शांति भंग में अरेस्ट - लक्सर के अपराधी

लक्सर में बुधवार को पुलिस बहुत व्यस्त रही. पुलिस ने 9 लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया है. किसी ने ट्रैक्टर चोरी की झूठी सूचना पुलिस को दी. कोई चाकू और तमंचे के साथ पकड़े गए. पांच लोग शांति भंग में गिरफ्तार किए गए हैं.

Laksar Crime News
लक्सर समाचार
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 11:56 AM IST

लक्सर: बुक्कनपुर गांव निवासी एक युवक को शराब के नशे में लूट की झूठी सूचना देना भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत केस दर्ज किया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया. दरअसल पथरी थाना क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव निवासी अंकित ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि लक्सर मेटाडोर स्टैंड के पास कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर ट्रैक्टर लूट लिया है.

ट्रैक्टर लूट की झूठी सूचना दी: सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मेटाडोर स्टैंड पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो मामला कुछ और ही निकला. पुलिसकर्मियों ने अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि शराब का अत्यधिक सेवन करने के बाद मेटाडोर स्टैंड के पास एक व्यक्ति से उसका झगड़ा हो गया था. उसे सबक सिखाने के लिए उसने ट्रैक्टर लूट की झूठी योजना बनाई.

इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 में केस दर्ज किया. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर दिया है.

चाकू लेकर घूम रहे दो युवक गिरफ्तार: वहीं अवैध रूप से चाकू लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के नाम शाकिब उर्फ काला और अनस हैं. दोनों ही आरोपी सुलतानपुर गांव के निवासी हैं. मुखबिर की सूचना पर झींवरहेड़ी रोड से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मगर उससे पहले ही हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश और कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया है.

तमंचे और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार: इधर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुबारिकपुर अलीपुर गांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहित पुत्र नरेश कुमार है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और 315 बोर का जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. दरअसल पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मुबारकपुर अलीपुर गांव में सुमित नाम के युवक को तत्काल पुलिस मदद चाहिए.

सूचना मिलते ही रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अनूप पोखरियाल और वीरेंद्र तत्काल गांव पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने मौके से मोहित को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Roorkee Attack: गोकशी की सूचना देने वाले परिवार पर हमला, तीन लोग घायल, एक गिरफ्तार

शांतिभंग कर रहे पांच आरोपी गिरफ्तार: इसके अलावा लक्सर कोतवाली पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से शांतिभंग करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जावेद, प्रभात, शुभम, राजकुमार और मांगेराम हैं. सभी आरोपी सुल्तानपुर, लक्सर कस्बा, मुड़ाखेड़ा कलां और पचेवली क्षेत्रों के निवासी हैं. सभी आरोपी शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे. जिस पर पुलिस पांचों आरोपियों को पकड़ कर लक्सर कोतवाली ले आई. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय में पेश किया गया.

लक्सर: बुक्कनपुर गांव निवासी एक युवक को शराब के नशे में लूट की झूठी सूचना देना भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत केस दर्ज किया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया. दरअसल पथरी थाना क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव निवासी अंकित ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि लक्सर मेटाडोर स्टैंड के पास कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर ट्रैक्टर लूट लिया है.

ट्रैक्टर लूट की झूठी सूचना दी: सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मेटाडोर स्टैंड पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो मामला कुछ और ही निकला. पुलिसकर्मियों ने अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि शराब का अत्यधिक सेवन करने के बाद मेटाडोर स्टैंड के पास एक व्यक्ति से उसका झगड़ा हो गया था. उसे सबक सिखाने के लिए उसने ट्रैक्टर लूट की झूठी योजना बनाई.

इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 में केस दर्ज किया. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर दिया है.

चाकू लेकर घूम रहे दो युवक गिरफ्तार: वहीं अवैध रूप से चाकू लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के नाम शाकिब उर्फ काला और अनस हैं. दोनों ही आरोपी सुलतानपुर गांव के निवासी हैं. मुखबिर की सूचना पर झींवरहेड़ी रोड से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मगर उससे पहले ही हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश और कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया है.

तमंचे और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार: इधर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुबारिकपुर अलीपुर गांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहित पुत्र नरेश कुमार है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और 315 बोर का जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. दरअसल पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मुबारकपुर अलीपुर गांव में सुमित नाम के युवक को तत्काल पुलिस मदद चाहिए.

सूचना मिलते ही रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अनूप पोखरियाल और वीरेंद्र तत्काल गांव पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने मौके से मोहित को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Roorkee Attack: गोकशी की सूचना देने वाले परिवार पर हमला, तीन लोग घायल, एक गिरफ्तार

शांतिभंग कर रहे पांच आरोपी गिरफ्तार: इसके अलावा लक्सर कोतवाली पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से शांतिभंग करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जावेद, प्रभात, शुभम, राजकुमार और मांगेराम हैं. सभी आरोपी सुल्तानपुर, लक्सर कस्बा, मुड़ाखेड़ा कलां और पचेवली क्षेत्रों के निवासी हैं. सभी आरोपी शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे. जिस पर पुलिस पांचों आरोपियों को पकड़ कर लक्सर कोतवाली ले आई. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय में पेश किया गया.

Last Updated : Feb 2, 2023, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.