लक्सर: पुलिस ने लादपुर कला गांव में गोकशी कर रहे एक ठिकाने पर छापेमारी की. मौके पर एक ग्रामीण को गोकशी करते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. वहीं, दो अन्य ग्रामीण अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर से भागने में सफल रहे.
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम तहसीन पुत्र यामीन बताया. साथ ही आरोपी ने अपने दोनों भागे हुए साथियों का नाम भी बताया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है. आरोपी के पास से गौमांस व धारदार हथियार बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना : कैसे धोएं हाथ, एम्स के निदेशक ने दी पूरी जानकारी
मौके पर पकड़े गए ग्रामीण को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं, वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी. आरोपी के दोनों साथियों की तलाश की जा रही है.