ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - शीशपाल हत्याकांड

बीते 27 अप्रैल को इस्माइलपुर में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान शीशपाल घायल हो गया. देहरादून अस्पताल में इलाज के दौरान शीशपाल की मौत हो गई. मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

laksar police
मर्डर का खुलासा
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:49 PM IST

लक्सर: एक हफ्ते पहले इस्माइलपुर में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस झगड़े में घायल युवक की दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में विधवा नौरती देवी व मदन के घर आसपास हैं. पिछले 27 अप्रैल को दोनों के बीच घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था. इस बीच एक पक्ष नौरती का बेटा शीशपाल तथा दूसरे पक्ष के मदन के बेटे अर्जुन और भतीजे प्रदीप शामिल थे.

पढ़ें: महिला ने पूर्व आईएएस अधिकारी पर लगाए अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में लक्सर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. बता दें कि घायल शीशपाल को लक्सर के सरकारी अस्पताल से हरिद्वार अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे देहरादून अस्पताल भेज दिया था. वहीं, बुधवार की सुबह इलाज के दौरान शीशपाल की मौत हो गई. शीशपाल की हत्या के जुर्म में पांचों आरोपियों को पीपली गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है.

वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए एक क्रिकेट बैट और कुछ डंडे भी बरामद किए हैं. पुलिस ने पांचो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

लक्सर: एक हफ्ते पहले इस्माइलपुर में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस झगड़े में घायल युवक की दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में विधवा नौरती देवी व मदन के घर आसपास हैं. पिछले 27 अप्रैल को दोनों के बीच घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था. इस बीच एक पक्ष नौरती का बेटा शीशपाल तथा दूसरे पक्ष के मदन के बेटे अर्जुन और भतीजे प्रदीप शामिल थे.

पढ़ें: महिला ने पूर्व आईएएस अधिकारी पर लगाए अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में लक्सर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. बता दें कि घायल शीशपाल को लक्सर के सरकारी अस्पताल से हरिद्वार अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे देहरादून अस्पताल भेज दिया था. वहीं, बुधवार की सुबह इलाज के दौरान शीशपाल की मौत हो गई. शीशपाल की हत्या के जुर्म में पांचों आरोपियों को पीपली गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है.

वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए एक क्रिकेट बैट और कुछ डंडे भी बरामद किए हैं. पुलिस ने पांचो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.