ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस ने यूपी में घुसकर महाठग को किया गिरफ्तार, ATM बदल लगाता था चूना

उत्तराखंड की लक्सर पुलिस ने यूपी के सहारनपुर में घुसकर एटीएम बदल कर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुताबिक आरोपी एटीएम बदलकर दर्जनों लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है.

LAKSAR
लक्सर
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:32 PM IST

लक्सरः हरिद्वार में एटीएम बदलकर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह का एक सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी के दो साथी अभी भी फरार हैं. उत्तराखंड पुलिस यूपी में घुसकर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही 8 एटीएम, 15 हजार की नकदी व घटना में शामिल एक बाइक बरामद की है.

लक्सर पुलिस के मुताबिक 19 अक्टूबर को महक सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी गांव ढाढें लक्सर का एटीएम बदलकर 1 लाख 7 हजार रुपये की ठगी की गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

ठगों की तलाश कर रही पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के दर्जनों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इस दौरान घटनास्थल पर एक स्कूटी सवार शख्स और 2 बाइक सवार शख्स संदिग्ध घूमते नजर आए. उस दिन से पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी.

वहीं, रविवार को मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने यूपी के सहारनपुर के गांव चंद्रपुर में दबिश देकर आरोपी सुमित पुत्र विक्रम को गिरफ्तार किया. लक्सर पुलिस ने सुमित के कब्जे से विभिन्न बैकों के 8 एटीएम व 15 हजार 200 रूपये नगद बरामद किया है. इसके अलावा घटना में शामिल यूपी की एक बाइक भी बरामद की है.

ये भी पढ़ेंः STF ने अंतरराज्यीय कबूतरबाजी गिरोह का किया पर्दाफाश, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी सुमित ने अपने अन्य साथियों प्रवेश पुत्र जगर व प्रदीप पुत्र समंदर निवासी, गांव चंद्रपुर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. एटीएम से निकाली गई 1 लाख 7 हजार रूपये की धनराशि में से 20 हजार रूपये सुमित जबकि बाकी की रकम प्रवेश व प्रदीप ने आपस में बांट ली थी.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ यूपी के दर्जनों थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

लक्सरः हरिद्वार में एटीएम बदलकर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह का एक सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी के दो साथी अभी भी फरार हैं. उत्तराखंड पुलिस यूपी में घुसकर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही 8 एटीएम, 15 हजार की नकदी व घटना में शामिल एक बाइक बरामद की है.

लक्सर पुलिस के मुताबिक 19 अक्टूबर को महक सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी गांव ढाढें लक्सर का एटीएम बदलकर 1 लाख 7 हजार रुपये की ठगी की गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

ठगों की तलाश कर रही पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के दर्जनों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इस दौरान घटनास्थल पर एक स्कूटी सवार शख्स और 2 बाइक सवार शख्स संदिग्ध घूमते नजर आए. उस दिन से पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी.

वहीं, रविवार को मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने यूपी के सहारनपुर के गांव चंद्रपुर में दबिश देकर आरोपी सुमित पुत्र विक्रम को गिरफ्तार किया. लक्सर पुलिस ने सुमित के कब्जे से विभिन्न बैकों के 8 एटीएम व 15 हजार 200 रूपये नगद बरामद किया है. इसके अलावा घटना में शामिल यूपी की एक बाइक भी बरामद की है.

ये भी पढ़ेंः STF ने अंतरराज्यीय कबूतरबाजी गिरोह का किया पर्दाफाश, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी सुमित ने अपने अन्य साथियों प्रवेश पुत्र जगर व प्रदीप पुत्र समंदर निवासी, गांव चंद्रपुर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. एटीएम से निकाली गई 1 लाख 7 हजार रूपये की धनराशि में से 20 हजार रूपये सुमित जबकि बाकी की रकम प्रवेश व प्रदीप ने आपस में बांट ली थी.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ यूपी के दर्जनों थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.