लक्सरः हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 1 सितंबर को शख्स ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर से लापता हो गई है. शख्स ने एक युवक पर बेटी को भगाने का आरोप लगाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर मर्डर: कैसे काटी प्रेमिका की गर्दन, मां ने बताई पूरी कहानी, हैवान बाप-बेटा गए जेल
वहीं, सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को लक्सर रेलवे स्टेशन पर युवक के साथ बरामद कर लिया, जो दिल्ली भागने की फिराक में था. कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया अपहरणकर्ता नितिन पुत्र सुरेश निवासी सुल्तानपुर आदमपुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया.