ETV Bharat / state

लक्सर में 85 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार, 5 आरोपी मौके से फरार

लक्सर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोकशी करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस आने की भनक लगते ही 5 आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस को आरोपी के पास से 85 किलो प्रतिबंधित मांस और मांस काटने वाले उपकरण बरामद किया है.

Etv Bharat
प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 10:44 PM IST

लक्सर: गोकशी और गौ तस्करी के खिलाफ लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज लक्सर पुलिस ने गोकशी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 85 किलो प्रतिबंधित मांस मिला. वही, मौके का फायदा उठाकर पांच आरोपी फरार हो गए. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुखियाली खुर्द गांव में गोकशी कर गोमांस तस्करी की जा रही थी. जिसकी जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लक्सर पुलिस ने एक आरोपी को मौके से धर दबोचा. जिसके पास से 85 किलो गोमांस और मांस काटने के उपकरण बरामद हुए.

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लक्सर कोतवाली पहुंची. हालांकि, छापेमारी के दौरान आरोपियों को पुलिस की भनक लगते ही मौके 5 लोग फरार हो गए. पुलिस इन पांचों आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: त्यूनी में साढ़े 3 किलो चरस के साथ नेपाली मूल का तस्कर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया हरिद्वार एसएसपी आदेशानुसार गोवंश की तस्करी और गोकशी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुखियाली खुर्द गांव में गोकशी और गौ तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम जाकिर पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम मुखियाली खुर्द के रूप में हुई है.

जबकि पांच आरोपी यूनुस, नसीम, मुस्तफा, मुरसलीन और एक अज्ञात मौके से फरार हो गए. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं, पुलिस पांचों फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. जबकि गिरफ्तार आरोपी जाकिर को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

लक्सर: गोकशी और गौ तस्करी के खिलाफ लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज लक्सर पुलिस ने गोकशी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 85 किलो प्रतिबंधित मांस मिला. वही, मौके का फायदा उठाकर पांच आरोपी फरार हो गए. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुखियाली खुर्द गांव में गोकशी कर गोमांस तस्करी की जा रही थी. जिसकी जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लक्सर पुलिस ने एक आरोपी को मौके से धर दबोचा. जिसके पास से 85 किलो गोमांस और मांस काटने के उपकरण बरामद हुए.

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लक्सर कोतवाली पहुंची. हालांकि, छापेमारी के दौरान आरोपियों को पुलिस की भनक लगते ही मौके 5 लोग फरार हो गए. पुलिस इन पांचों आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: त्यूनी में साढ़े 3 किलो चरस के साथ नेपाली मूल का तस्कर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया हरिद्वार एसएसपी आदेशानुसार गोवंश की तस्करी और गोकशी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुखियाली खुर्द गांव में गोकशी और गौ तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम जाकिर पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम मुखियाली खुर्द के रूप में हुई है.

जबकि पांच आरोपी यूनुस, नसीम, मुस्तफा, मुरसलीन और एक अज्ञात मौके से फरार हो गए. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं, पुलिस पांचों फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. जबकि गिरफ्तार आरोपी जाकिर को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 18, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.