लक्सर: रामपुर रायघाटी में जयमल नामक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच कर रहे डॉक्टर ने बताया कि जयमल ने जहर खाया था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में कई सवालों के जवाब पुलिस खोज रही है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों में मोबाइल इस्तेमाल पर लगेगी रोक, जानिए क्यों
आपको बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर राय घाटी में सोमवार को जयमल के परिजन ठंड लगने की बात कह कर आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां डॉक्टर गोपाल अग्रवाल ने जांच के दौरान जयमल को मृत घोषित कर दिया. साथ ही बताया कि उसने जहर खाया हुआ था.
वहीं मामले को लेकर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि मृतक जयमल के परिजनों का कहना है कि उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसकी वजह से जयमल को उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.