लक्सर: कोरोना संक्रमण को फलने से रोकने के लिए देश व प्रदेश में जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है ऐसा ही एक अभियान लक्सर नगर पालिका ने भी चलाया है, जिसमें नगर के हर गली, मोहल्ले में कोरोना से बचाव के स्लोगन लिखे जा रहे हैं. जिससे लोग कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक हो सकें.
आपको बता दें कि कोरोना वाइरस महामारी का रूप ले चुकी है. इससे बचाव ओर सुरक्षा के लिए अब लक्सर नगर पालिका ने नगर के हर वार्ड की गलियों, मोहल्लों, चौराहों, बस स्टैंड पर जगह-जगह कोरोना से बचाव के स्लोगन लिखवाने का काम शुरू कर दिया है. जिससे लोग जागरूक हो सकें और घर से निकलते समय सावधानियां बरतें.
पढ़े- LOCKDOWN: हरिद्वार में सड़कों पर पसरा सन्नाटा, समाजसेवियों ने मदद को बढ़ाये हाथ
वहीं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौहर हयात ने बताया के कोरोना से बचाव के स्लोग पूरे नगर में लिखवाये जा रहें हैं. जिनको पढ़कर लोगों में जागरुकता आएगी. साथ ही लोगों को स्लोगन के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि घरों से बाहर न निकले, मास्क लगाएं और एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें. तभी हम कोरोना वायरस को जड़ से मिटा सकते हैं. इसलिए जन जागरुकता के लिए हर गली, मोहल्ले, चौराहों पर स्लोगन लिखे जा रहे हैं.