लक्सरः बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिशपाल और मंगलौर विधायक शरबत करीम अंसारी के साथ 15 सूत्रीय मांगों को लेकर लक्सर आपदा पीड़ित गर्जना यात्रा निकाली. गर्जना यात्रा ट्रक यूनियन लक्सर से शुरू होकर लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंची. जहां जमकर धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही 15 सूत्रीय मांगों को लेकर लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा.
लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बीते दिनों आपदा की वजह से लोगों और व्यापारियों के घरों व दुकानों का सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया. किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई, लेकिन आपदा को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर नहीं है. सरकार आपदा पीड़ितों को ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर राहत राशि और मुआवजा दे रही है. आपदा के दौरान सीएम धामी समेत सरकार के कई मंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर हालात का जायजा ले चुके हैं, लेकिन सरकार को आपदा पीड़ितों का दर्द नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ेंः जिलाधिकारी और एसएसपी ने लक्सर क्षेत्र का किया दौरा, लोगों से की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
आपदा के दौरान सरकार के नुमाइंदों ने कई दावे किए, जबकि धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान जिनके घरों में पानी भरा है, उन्हें 5 हजार न्यूनतम मुआवजा और 15 दिन की दैनिक मजदूरी 5900 मिलाकर 11,900 रुपए दिए जाए. जिन किसानों की गन्ने की फसल बर्बाद हुई उन्हें 11 हजार रुपए प्रति बीघा और धान की फसल का 6 हजार प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दिया जाए.
वहीं, झोपड़ी में रहने वाले लोगों को 8 हजार रुपए प्रति झोपड़ी और मजदूरों को भी 5900 रुपए प्रति परिवार मुआवजा दिया जाए. व्यापारियों के पास काम करने वाले मजदूरों को भी 15 दिन की मनरेगा की स्वीकृति मजदूरी 5900 रुपए प्रति मजदूर का भुगतान किया जाए. उन्होंने क्षेत्रवासियों के एक साल का बिजली का बिल माफ किए जाने, कर्जदारों का एक साल का पूरा कर्ज माफ किए जाने, एक लाख तक कृषि ऋण माफ किए जाने समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.