ETV Bharat / state

पानी की टंकी बनी शोपीस, ग्रामीणों की समस्या नहीं सुन रहे अफसर - लक्सर पानी टंकी बना शोपीस

लक्सर विकासखंड के कंकर खाता के ग्रामीणों की मांग पर स्वजल विभाग द्वारा ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था. जिसके बाद गांव के लोगों को पेयजल की आपूर्ति भी की गई. लेकिन वर्तमान में पानी की सप्लाई बंद है.

water tank
करोड़ों की लागत का पानी टंकी बना शोपीस
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:15 PM IST

लक्सर: कंकर खाता गांव में बनाया गया ओवरहेड पानी का टैंक शोपीस बना हुआ है. पेयजल को लेकर ग्रामीण परेशान चल रहे हैं. मजबूरन दूषित पेयजल पीने से ग्रामीणों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है. वहीं, कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी संज्ञान लेने को तैयार नहीं हैं.

सफेद हाथी बनी पानी की टंकी

आपको बता दें कि लक्सर विकासखंड के कंकर खाता में ग्रामीणों की मांग पर स्वजल विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था, जिसके बाद गांव में पाइप लाइन भी बिछायी गयी. शुरुआत के दिनों में लोगों को पेयजल की आपूर्ति की गई, लेकिन कुछ दिन बाद ही इस टंकी से पानी की सप्लाई बंद हो गई.

अब गांव के दबंग लोगों ने इस ओवरहेड टैंक पर कब्जा करके अपने कृषि यंत्र रख दिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ऑपरेटर कक्ष को अपना निजी स्थान बना लिया है. कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लिखित रूप से अधिकारियों से लेकर स्वजल विभाग तक की, लेकिन आज तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

ये भी पढ़ें: पढ़ेगा और बढ़ेगा उत्तराखंड, राज्य के सभी ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज

आलम यह है कि अब गांव में लगे हैंडपंप भी सूखे पड़ने लगे हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गांव में दूषित पानी के चलते पीलिया जैसी घातक बीमारी का भी खतरा मंडराने लगा है. ओवरहेड टैंक को लेकर उप जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है. इसका शीघ्र संज्ञान लेकर स्वजल विभाग से बात करके समाधान कराया जाएगा.

लक्सर: कंकर खाता गांव में बनाया गया ओवरहेड पानी का टैंक शोपीस बना हुआ है. पेयजल को लेकर ग्रामीण परेशान चल रहे हैं. मजबूरन दूषित पेयजल पीने से ग्रामीणों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है. वहीं, कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी संज्ञान लेने को तैयार नहीं हैं.

सफेद हाथी बनी पानी की टंकी

आपको बता दें कि लक्सर विकासखंड के कंकर खाता में ग्रामीणों की मांग पर स्वजल विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था, जिसके बाद गांव में पाइप लाइन भी बिछायी गयी. शुरुआत के दिनों में लोगों को पेयजल की आपूर्ति की गई, लेकिन कुछ दिन बाद ही इस टंकी से पानी की सप्लाई बंद हो गई.

अब गांव के दबंग लोगों ने इस ओवरहेड टैंक पर कब्जा करके अपने कृषि यंत्र रख दिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ऑपरेटर कक्ष को अपना निजी स्थान बना लिया है. कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लिखित रूप से अधिकारियों से लेकर स्वजल विभाग तक की, लेकिन आज तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

ये भी पढ़ें: पढ़ेगा और बढ़ेगा उत्तराखंड, राज्य के सभी ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज

आलम यह है कि अब गांव में लगे हैंडपंप भी सूखे पड़ने लगे हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गांव में दूषित पानी के चलते पीलिया जैसी घातक बीमारी का भी खतरा मंडराने लगा है. ओवरहेड टैंक को लेकर उप जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है. इसका शीघ्र संज्ञान लेकर स्वजल विभाग से बात करके समाधान कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.