लक्सर: ट्रेन में चोरी करने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है. बता दें कि 9 अक्टूबर को यात्रा के दौरान एक यात्री के सामान और मोबाइल पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया. जिसको लेकर पीड़ित महिला ने लक्सर जीआरपी थाना में तहरीर दी थी.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. उच्चाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल के आदेश पर लक्सर थाना जीआरपी प्रभारी प्रदीप राठौर ने टीम गठित कर जगह-जगह छापेमारी की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: नाबालिग का किडनैपर देहरादून से गिरफ्तार, लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया
जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि 9 अक्टूबर को ट्रेन में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें अथक प्रयास के बाद एक आरोपी जिसका नाम विपिन पाल पुत्र उधम सिंह पाल निवासी पीरनगर सूदनास मोहल्ला, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.