लक्सर : रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल का पेराई सत्र आगामी नवंबर महीने से शुरू किया जाएगा. लेकिन इस बार किसान गन्ने की फसल को काटने के बाद ही आगामी नवंबर महीने से गेहूं की बुआई कर सकेंगे. जिसके लिए कृषि केंद्र गोदाम में गेहूं की नई प्रजाति की वैरायटी आने से गेहूं की बुआई करने में आसानी होगी तथा किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे.
दरअसल, लक्सर व खानपुर क्षेत्र में गेहूं व धान और गन्ने की अधिक पैदावार के लिए बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है. इस बार गेहूं की अधिक बुआई होने की आशंका है, जहां किसान बढ़-चढ़कर गेहूं की फसल को उगाते हैं. वहीं, कृषि विभाग द्वारा भी इस बार किसानों के लिए नई वैरायटी अगेती प्रजाति के बीज कृषि गोदामों में उपलब्ध करा दिए गए हैं. क्षेत्र के किसान इस बार नवंबर के पहले हफ्ते से गेहूं की फसल की बुवाई कर सकेंगे. किसान इस बार गन्ने की फसल की कटाई करके बाद गेहूं की बुआई कर सकेंगे.
वहीं, शुगर मिल की भी नवंबर महीने के पहले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है. मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही क्षेत्र के किसान गन्ने की कटाई कर अपनी अगली फसल की तैयारी में लग जाते है. क्योंकि शुगर मिल चलने के बाद किसानों को खेत में खड़ी गन्ने की फसल काटकर शुगर मिल में पहुंचानी होती है .उसके बाद जैसे ही खेत खाली होते ही किसान गेहूं की बुआई शुरू कर देते हैं.
ये भी पढ़ें : BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई युवा, वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत
सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव गौतम नेगी ने बताया कि अगले महीने नवंबर के प्रथम सप्ताह से शुगर मिल लक्ष्य का प्राइस शुरू हो जाएगा. जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी.