लक्सरः उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने सांसद आदर्श ग्राम दल्लावाला का दौरा किया. जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही विकास योजनाओं को लेकर उनके सुझाव भी जाने. सांसद सैनी ने सभी विभागों के अधिकारियों को गांव के विकास का पूरा रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए.
हरिद्वार से बीजेपी की राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे खानपुर के गांव दल्लावाला को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चिन्हित किया है. सोमवार को सांसद कल्पना सैनी पूरे प्रशासनिक अमले के साथ दल्लावाला गांव पहुंची. इस दौरान उन्होंने पूरे गांव का भ्रमण किया और गांव का जायजा लिया. इसके बाद में उन्होंने ग्राम प्रधान सुनीता देवी समेत अन्य जिम्मेदार ग्रामीणों से गांव की आम समस्याएं पूछी.
वहीं, समस्याओं के निस्तारण और गांव में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर उनकी राय जानी. ग्रामीणों ने हर साल बरसात में गंगा के पानी से होने वाले जानमाल के नुकसान से निजात दिलाने और सड़क निर्माण समेत अन्य सुझाव सांसद सैनी के सामने रखे. इसके बाद सांसद कल्पना सैनी और सीडीओ प्रतीक जैन ने गांव में मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली.
उन्होंने कहा कि दल्लावाला गांव को सांसद आदर्श ग्राम बनाने के साथ ही उत्तराखंड के बाकी सारे सांसद आदर्श गांवों की सूची में इसे एक नंबर पर लाना है. इसके लिए गांव में कई सारे काम करने होंगे. सांसद सैनी ने ग्रामीणों की राय के मुताबिक, विकास का पूरा रोडमैप तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
गौर हो कि कल्पना सैनी निर्विरोध ही राज्यसभा सांसद चुनीं गई थीं. क्योंकि, कम संख्या बल होने की वजह से कांग्रेस ने चुनाव में अपने प्रत्याशी ही नहीं उतारे. उत्तराखंड विधानसभा में सचिव शैलेंद्र सिंघल ने उन्हें 3 जून 2022 को बतौर राज्यसभा सांसद का निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया. कल्पना सैनी उत्तराखंड बीजेपी में बड़ी महिला नेता के तौर पर जानी जाती हैं. कल्पना सैनी राज्यसभा जाने वालीं उत्तराखंड की दूसरी महिला सदस्य हैं. जबकि, इससे पहले मनोरमा शर्मा डोबरियाल कांग्रेस के टिकट से राज्यसभा जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः धारचूला में डायनामाइट से 'तबाही' का इंतजाम? कांग्रेस विधायक ने लगाए आरोप