ETV Bharat / state

लक्सरः जमीन बेचने के नाम पर दंपति ने यूपी के शख्स से की 25 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज - ठगी का शिकार

लक्सर के रहने वाले दंपति ने यूपी में दूसरे की जमीन को अपनी बताकर यूपी के ही एक शख्स के साथ 25 लाख रुपए की ठगी कर ली. जांच में पता चला है कि आरोपी दंपति करीब दर्जन भर लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : May 26, 2022, 9:02 AM IST

लक्सरः जमीन बेचने के नाम पर लक्सर के दंपति ने यूपी के एक शख्स के साथ 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी. पीड़ित ने लक्सर कोतवाली में दंपति के खिलाफ अर्जी दी तो पीड़ित को पता चला कि आरोपी दंपति दर्जन भर लोगों को ऐसे ही निशाना बना चुके हैं. अब लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

मामले के तहत, अनिल कुमार निवासी ग्राम जमालपुर थाना इंचोली मेरठ यूपी ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते बताया कि लक्सर के रहने वाले मनजीत व उसकी पत्नी मोनिका मूल निवासी मिरकपुर थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के साथ 2 साल पहले मुलाकात हुई थी. मनजीत ने उन्हें बताया था कि देवबंद में उसकी भूमि पड़ी है, जिसे वह बेचना चाहता है. इसके बाद अनिल मनजीत के साथ देवबंद में बरला मार्ग पर 15 बीघा भूमि देखने पहुंचे. भूमि पसंद आने पर दो अगस्त 2020 में उन्होंने मनजीत को दस लाख रुपए बतौर बयाना दे दिया और 17 अगस्त 2020 को एग्रीमेंट के दौरान 15 लाख मनजीत व उसकी पत्नी को दे दिए.

हत्या की धमकीः आरोप है कि इसके बाद जब उन्होंने भूमि की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो मनजीत व उसकी पत्नी बहानेबाजी बनाकर टालते रहे. शक होने पर जब उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि जिस भूमि का एग्रीमेंट उनके साथ किया गया है, वह भूमि मनजीत की नहीं है. बल्कि किसी और की है. इसके बाद उन्होंने मनजीत से रुपए वापस किए जाने की मांग की तो पहले तो वह बहाने बनाकर टालता रहा तथा बाद में उन्होंने रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया. आरोप है कि मनजीत द्वारा कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा उन्हें फोन पर धमकी दिलाई गई कि यदि उन्होंने रुपए वापस मांगे तो अपहरण कर हत्या कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः निजी अस्पताल ने ESI की टीम पर लगाया आरोप, '50 लाख नहीं देने पर अस्पताल को किया टेंपरेरी सस्पेंड'

दर्जन भर लोगों के साथ कर चुके हैं ठगीः पीड़ित अनिल के मुताबिक, आरोपी मनजीत व उसकी पत्नी द्वारा इसी प्रकार करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर बड़े स्तर पर धनराशि हड़प की गई है. इसमें सीआरपीएफ का एक अधिकारी भी शामिल है. रुपए का लेन देन लक्सर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी मनजीत व उसकी पत्नी मोनिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

लक्सरः जमीन बेचने के नाम पर लक्सर के दंपति ने यूपी के एक शख्स के साथ 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी. पीड़ित ने लक्सर कोतवाली में दंपति के खिलाफ अर्जी दी तो पीड़ित को पता चला कि आरोपी दंपति दर्जन भर लोगों को ऐसे ही निशाना बना चुके हैं. अब लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

मामले के तहत, अनिल कुमार निवासी ग्राम जमालपुर थाना इंचोली मेरठ यूपी ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते बताया कि लक्सर के रहने वाले मनजीत व उसकी पत्नी मोनिका मूल निवासी मिरकपुर थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के साथ 2 साल पहले मुलाकात हुई थी. मनजीत ने उन्हें बताया था कि देवबंद में उसकी भूमि पड़ी है, जिसे वह बेचना चाहता है. इसके बाद अनिल मनजीत के साथ देवबंद में बरला मार्ग पर 15 बीघा भूमि देखने पहुंचे. भूमि पसंद आने पर दो अगस्त 2020 में उन्होंने मनजीत को दस लाख रुपए बतौर बयाना दे दिया और 17 अगस्त 2020 को एग्रीमेंट के दौरान 15 लाख मनजीत व उसकी पत्नी को दे दिए.

हत्या की धमकीः आरोप है कि इसके बाद जब उन्होंने भूमि की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो मनजीत व उसकी पत्नी बहानेबाजी बनाकर टालते रहे. शक होने पर जब उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि जिस भूमि का एग्रीमेंट उनके साथ किया गया है, वह भूमि मनजीत की नहीं है. बल्कि किसी और की है. इसके बाद उन्होंने मनजीत से रुपए वापस किए जाने की मांग की तो पहले तो वह बहाने बनाकर टालता रहा तथा बाद में उन्होंने रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया. आरोप है कि मनजीत द्वारा कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा उन्हें फोन पर धमकी दिलाई गई कि यदि उन्होंने रुपए वापस मांगे तो अपहरण कर हत्या कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः निजी अस्पताल ने ESI की टीम पर लगाया आरोप, '50 लाख नहीं देने पर अस्पताल को किया टेंपरेरी सस्पेंड'

दर्जन भर लोगों के साथ कर चुके हैं ठगीः पीड़ित अनिल के मुताबिक, आरोपी मनजीत व उसकी पत्नी द्वारा इसी प्रकार करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर बड़े स्तर पर धनराशि हड़प की गई है. इसमें सीआरपीएफ का एक अधिकारी भी शामिल है. रुपए का लेन देन लक्सर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी मनजीत व उसकी पत्नी मोनिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.