रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी(theft in awas vikas colony) में चोरों ने दिनदहाड़े सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी(Theft at retired LIC officer house) के घर के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि मकान मालिक दुबई गए हुए हैं. पुलिस को मामले की सूचना दी गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहीं है.
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एमएस शाह सेवानिवृत्त एलआईसी के अधिकारी हैं. 19 नवम्बर को वह अपने परिवार के लोगो से मिलने के लिए दुबई गए थे. रात को घर की रखवाली के लिए उन्होंने एक चौकीदार भी रखा हुआ था. गुरुवार की रात जब चौकीदार रखवाली करने मकान पर पहुंचा तो ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए. उसने फोन पर मकान मालिक को इसकी सूचना दी. घर में चोरी की सूचना के बाद उन्होंने अपने परिचित डॉक्टर फरीद हाशमी को मौके पर भेजा गया.
पढे़ं- उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, लंबे समय से था फरार
उन्होंने मकान पर जाकर चोरी की घटना की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें पता चला कि गुरुवार दोपहर 11 बजे से 12 बजे के बीच एक चोर ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर रही है. दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मचा है.एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक बन्द पड़े मकान में चोरी की जानकारी मिली है. मामले में जानकारी जुटाई जा रही है.