हरिद्वार: जनपद में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति से नौकरी लगाने के नाम पर सात लाख रुपए की ठगी कर ली गई. परेशान व्यक्ति ने कोर्ट में इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरा मामला नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने का सामने आया है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली की एक युवती की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ जीरो एफआईआर के आधार पर दुष्कर्म सहित कई मामलों की जांच शुरू की है.
शहरी क्षेत्रों के साथ अब देहात क्षेत्र में भी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले सक्रिय हो गए हैं. श्यामपुर क्षेत्र में सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब सात लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित को जलागम विभाग से लेकर पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर अपना शिकार बनाया है. पुलिस के मुताबिक, चेतराम सिंह निवासी ग्राम टांटवाला थाना श्यामपुर ने कोर्ट को शिकायती पत्र देकर बताया कि बाजपुर निवासी नत्थू सिंह उसके समधी है.
पढ़ें-अल्मोड़ा में नेपाली मूल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार
15 अक्टूबर 2017 को उसके समधी नत्थू सिंह ने बताया कि उनका परिचित रमेश कुमार जलागम विभाग में कार्यरत है और वह सरकारी नौकरी लगवाता है. झांसे में आकर रमेश कुमार के खातों में कुल 6.89 लाख रुपये भेज दिए. कई महीने बाद भी नौकरी नहीं लगी तो चेतराम ने रमेश से संपर्क किया. रमेश का कहना था कि पुलिस विभाग में टेलीफोन ऑपरेटर की भर्तियां अगस्त में आने वाली हैं. इतना ही नहीं, फर्जी नियुक्ति लिस्ट उसके भतीजे अंकित के व्हाट्सअप पर भेज दी. लिस्ट का मिलान किया तो वह फर्जी निकली, पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली. एसओ श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
नौकरी के नाम पर युवती से दुष्कर्म: कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली की एक युवती की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ जीरो एफआईआर के आधार पर दुष्कर्म सहित कई मामलों की जांच शुरू की है. युवती का आरोप है कि उसे नौकरी देने के नाम पर ऋषिकेश बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो भी बनाई. आरोपी युवक हरिद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है. नई दिल्ली की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर उसकी आबरू को लूटा और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया.उसने दिल्ली के थाना प्रीत विहार में शिकायत देकर बताया कि एप के माध्यम से नौकरी ढूंढ़ने पर योगेश शर्मा नामक के व्यक्ति से उसका फोन पर सम्पर्क हुआ और दो फरवरी से उसने काम शुरू कर दिया. सैलरी भी 15 हजार रुपये प्रतिमाह तय की गई. आरोप है की 3 दिन बीत जाने के बाद योगेश ने बताया कि कम से कम तीन एडमिशन उसे कराने होंगे नहीं तो सैलरी नहीं मिलेगी.
आरोप है कि योगेश उसे दिन रात मानसिक रूप से परेशान करने लगा. योगेश ने कहा कि वह हरिद्वार आ जाए, यहां पर तीन से चार एडमिशन दिलवा देगा. जिसके बाद युवती 12 फरवरी को हरिद्वार पहुंची और योगेश ने उसे ऋषिकुल ले जाकर एक होटल में ठहराया. आरोप है कि योगेश ने वेटर को बुलाया और शराब व बीयर मंगाई. इसके बाद योगेश ने युवती को जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि आरोपी ने इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके साथ ही आरोपी अब युवती को लगातार परेशान कर रहा है. जिसके बाद पीड़िता ने थाना प्रीत विहार में शिकायत दी. दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद हरिद्वार पहुंची. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया की मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.