हरिद्वार कुंभ: मकर संक्रांति पर है पहला गंगा स्नान, पुलिस ने कसी कमर - कुंभ पुलिस ने कसी कमर
14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर कुंभ वर्ष का पहला स्नान हरिद्वार में होने जा रहा है. इसको लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है.
हरिद्वार: 14 जनवरी को हरिद्वार में मकर संक्रांति के गंगा स्नान को पुलिस कुंभ स्नान के ट्रायल के रूप लेते हुए उसकी तैयारियों जुटी हुई है. सोमवार को इसी को लेकर कुंभ मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मेला नियंत्रण भवन के सभागार में कुंभ पुलिस के सेक्टर अधिकारी और राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में भीड़ को नियंत्रण करने के साथ ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अन्य तैयारियों की समीक्षा की गई.
हरिद्वार में जल्द ही कुंभ मेला शुरू होने वाला है, हालांकि कोरोना की वजह से अभी तक राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है. लेकिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति के गंगा स्नान पर हरिद्वार में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस बार कुंभ वर्ष होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आ सकते हैं. ऐसे में कुंभ मेला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. यही कारण है कि सोमवार को कुंभ मेला एसएसपी ने अधिकारियों के साथ मकर संक्रांति स्नान की तैयारियों को लेकर बैठक की.
पढ़ें- अब संन्यासी और वैष्णव अखाड़े में ठनी, हरि गिरि पर असंवैधानिक रूप से पद पर काबिज होने का आरोप
इस दौरान मेला एसएसपी खंडूरी ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पहला स्नान है. कुंभ को देखते हुए यह साल का पहला स्नान है. इस स्नान पर्व पर ट्रैफिक प्लान और क्राउड मैनेजमेंट को देखते हुए कुंभ के बड़े स्नान से पहले तैयारियां की जा रही हैं. इसी को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की गई. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए तैयारी की जा रही है.
मेला एसएसपी खंडूरी के मुताबिक स्नान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके इस पर रणनीति बनाई गई. स्नान पर किस तरह से पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए उसका भी ट्रायल किया जाएगा. इस स्नान के लिए उन्हें जितनी भी फोर्स मिली है सभी को ड्यूटी पर लगाया जाएगा. स्नान में कितने श्रद्धालु हरिद्वार आयेंगे इसका अभी अनुमान नहीं लगाया जा सकता. पुलिस का फोकस इस पर ज्यादा होगा कि कोरोना महामारी की गाइडलाइन का ठीक से पालन कराया जा सके.