हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में माघ पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से श्रद्धालु हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए उमड़ रहे हैं. वहीं माघ पूर्णिमा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी चौकसी बरत रही है. माघ पूर्णिमा के स्नान के दौरान हरकी पैड़ी पर मौके का जायजा लेने कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल पहुंचे. जिन्होंने हर की पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया.
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि माघ पूर्णिमा का स्नान अब तक सकुशल चल रहा है. जिसने अब तक तकरीबन डेढ़ लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और स्नान जारी है. साथ ही संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ मेला पुलिस सभी स्थानों को ट्रायल के रूप में ले रही है. अब इसके बाद सीधा 11 मार्च की शाही स्नान है, जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या इससे काफी अधिक होगी. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को होने वाले शाही स्नान से पहले तैयार किया जा रहा है.
पढ़ें: हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व
अब सबसे बड़ी चुनौती ये है किस तरह शाही स्नान को कोविड-19 का पालन कराते हुए संपन्न कराया जाए. सभी अधिकारियों से आज शाम तक समस्याएं बताने को कहा गया है. जो भी ड्यूटी के दौरान उन्हें आई है. साथ ही संजय गुंज्याल ने बताया कि बीते देर रात से हो रही बारिश के कारण सुबह श्रद्धालुओं की संख्या कम थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि आज के स्नान में काफी भीड़ रहेगी. इसलिए सीनियर लेवल आईपीएस ऑफिसर को भी स्पेशल जॉन में तैनात किया गया है.