हरिद्वार: कुंभ मेला शुरू होने में अब चंद दिन ही बाकी रह गए हैं. इसी क्रम में हरिद्वार के कायाकल्प को लेकर निर्माण कार्य हो रहे हैं. मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिंह द्वार क्षेत्र में हो रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान मेलाधिकारी फ्लाईओवर के निर्माण की गति से संतुष्ट नजर आए. वहीं, निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी ने विधिवत रूप से फ्लाईओवर पर नारियल फोड़ एक तरफ से वाहनों के आवागमन शुरू करवाया.
इस दौरान मेलाधिकारी ने फ्लाईओवर का बचा अधूरा कार्य फरवरी माह के अंत तक पूरा करने का दावा भी किया. हरिद्वार की जनता को 5 साल से इस फ्लाईओवर के शुरू होने का इंतजार था. बता दें कि हरिद्वार शहर के मुख्य सिंह द्वार चौराहे पर करीब 5 साल से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे में शुमार सिंह द्वार पर जाम के कारण स्थानीय और आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: तपोवन टनल में ऑपरेशन जिंदगी जारी, जानें रेस्क्यू अभियान की चुनौतियां
विश्वकर्मा घाट से शुरू होकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के मुख्य गेट तक बनने वाले सिंह द्वार फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि हरिद्वार में चल रहे कार्यों में सिंह द्वार फ्लाईओवर का निर्माण सबसे बड़े कार्यों में एक है. कोरोना काल के बावजूद एनएचएआई के कार्य की गति से संतुष्ट हूं. इस दौरान एक तरफ से वाहनों का आवागमन इस फ्लाईओवर पर शुरू किया गया है और फरवरी माह के अंत तक फ्लाईओवर के दोनों तरफ का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
कुंभ मेले के अधूरे कार्यों पर मेलाधिकारी का कहना है कि कुंभ के छोटे-छोटे कार्य अभी अधूरे हैं. कांवड़ पटरी पर कुछ कार्य बाकी हैं. शहर की सड़कों पर साइड में टाइल्स का कार्य बाकी है, जो फरवरी अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे.