ETV Bharat / state

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नशे का सौदागरों को किया गिरफ्तार

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जहां एक बाइक सवार को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक महिला को भी चरस के साथ पकड़ा है.

Haridwar arresting
ज्वालापुर पुलिस
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:01 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. वहीं, पुलिस भी लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. इसी कड़ी में ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बाइक सवार को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इलाके में लंबे समय से चरस तस्करी में सक्रिय एक महिला को भी पकड़ा गया है. जिसके पास से पुलिस काफी मात्रा में चरस बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बीते कुछ दिनों से नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसमें इलाके के कुछ युवक भी पुलिस की लगातार मदद कर रहे हैं. शनिवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि बाहर से एक स्थानीय युवक नशीले इंजेक्शन लेकर रानीपुर झाल की तरफ से ज्वालापुर आ रहा है. इस सूचना के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर उप निरीक्षक महिपाल सिंह और उनकी टीम ने एक बाइक सवार को 31 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के नाम मनीष मित्तल है, जो मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर का रहने वाला है.

पढ़ें- केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

वहीं, दूसरी ओर रियल चौकी पुलिस ने एक महिला चरस तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस उससे गुप्त रूप से पूछताछ करने में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पास काफी मात्रा में चरस बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि यह महिला बीते लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ी हुई है और पूर्व में भी यह पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में यह काफी कुछ उगल सकती है.

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. वहीं, पुलिस भी लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. इसी कड़ी में ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बाइक सवार को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इलाके में लंबे समय से चरस तस्करी में सक्रिय एक महिला को भी पकड़ा गया है. जिसके पास से पुलिस काफी मात्रा में चरस बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बीते कुछ दिनों से नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसमें इलाके के कुछ युवक भी पुलिस की लगातार मदद कर रहे हैं. शनिवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि बाहर से एक स्थानीय युवक नशीले इंजेक्शन लेकर रानीपुर झाल की तरफ से ज्वालापुर आ रहा है. इस सूचना के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर उप निरीक्षक महिपाल सिंह और उनकी टीम ने एक बाइक सवार को 31 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के नाम मनीष मित्तल है, जो मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर का रहने वाला है.

पढ़ें- केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

वहीं, दूसरी ओर रियल चौकी पुलिस ने एक महिला चरस तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस उससे गुप्त रूप से पूछताछ करने में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पास काफी मात्रा में चरस बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि यह महिला बीते लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ी हुई है और पूर्व में भी यह पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में यह काफी कुछ उगल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.