ETV Bharat / state

डाट काली मंदिर में स्वयं प्रकट हुईं थी मां, अंग्रेजों को भी होना पड़ा था नतमस्तक! - Chait Navratri Celebrations

हरिद्वार स्थित डाट काली मंदिर के बारे में मान्यता है कि वहां मां स्वयं प्रकट हुईं थीं. इस मान्यता के पीछे क्या कहानी है और क्यों अंग्रेजों को भी मां के सामने नतमस्तक होना पड़ा था. जानिए बिल्व पर्वत के एक किनारे पर स्थित मां डाट काली की हकीकत.

Maa Daat Kali Temple in Haridwar
डाट काली मंदिर में स्वयं प्रकट हुईं थी मां
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 4:03 AM IST

हरिद्वार: इन दिनों देशभर में चैत नवरात्र की धूम है. ऐसे में ईटीवी भारत आपको हरिद्वार स्थित मां की पीठों के दर्शन एवं उससे जुड़ी कथाओं के बारे में लगातार बता रहा है. आज हम आपको मां के एक ऐसे स्वयंभू स्वरूप के दर्शन कराएंगे, जिसके आगे देश पर राज करने वाले अंग्रेज भी नतमस्तक हो गए थे. मां ने एक अंग्रेज अधिकारी के स्वप्न में आकार अपने मौजूदगी का स्वयं अहसास कराया था.

यहां स्वयं प्रकट हुईं है मां काली: हरिद्वार में वैसे तो जगह-जगह मां के अनेक प्रसिद्ध स्थान हैं. जहां मां स्वयं विराजती हैं. इन सभी स्थानों पर मांविराजमान है. चंडी देवी के बाद रेलवे लाइन हरिद्वार के किनारे पहाड़ पर स्वयं प्रकट हुई मां काली का एक ऐसा मंदिर विराजमान है, जिसने अब से करीब सवा सौ साल पहले अंग्रेजों का रास्ता भी रोक दिया था.

रेलवे सुरंग निर्माण में बाधा: बताया जाता है की हरिद्वार से देहरादून जाने के लिए अंग्रेजों द्वारा रेलवे लाइन बनाने का काम साल 1889 में चल रहा था. इस दौरान भीमगोड़ा क्षेत्र में रेलवे की सुरंग बना ली गई थी, लेकिन रेलवे ट्रैक डालने का काम इस सुरंग से आगे नहीं बढ़ पा रहा था. बार-बार कभी पहाड़ लाइन के रास्ते पर गिर रहा था, तो कभी कोई हादसा हो रहा था. सुरंग से करीब दो सौ मीटर दूर पहाड़ पर मां काली का एक स्वयंभू मंदिर था. जहां भक्त आया-जाया करते थे, लेकिन इस रेलवे लाइन डालने के चक्कर में अंग्रेजों ने इस मंदिर तक जाने वाले रास्ते को ही बंद कर दिया था.

डाट काली मंदिर की मान्यता

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के रास्ते में ग्लेशियर काटने का काम जारी, एक फीट चौड़ा रास्ता हुआ तैयार

इंजीनियर के सपने में आईं थी मां: जानकार बताते हैं की इस ट्रैक को डलवाने वाले इंजीनियर को तब सपने में मां काली ने साक्षात दर्शन दिए और साफ कहा की जब तक तुम मेरे मंदिर तक जाने का रास्ता तैयार नहीं करोगे. तब तक ये रेलवे लाइन का काम आगे नहीं बढ़ पाएगा. जिसके बाद उस इंजीनियर ने पहले मंदिर तक जाने के लिए लोहे का ब्रिज बनवाया. तब जाकर रेलवे लाइन का काम दोबारा बिना किसी विघ्न के शुरू हो सका.

बैठी अवस्था में हैं मां: अधिकतर मंदिरों में मां खड़े रूप में ही नजर आती हैं, लेकिन इस काली के मंदिर में मां बैठे हुए रूप में पूजी जाती हैं.

आज भी धीमी होकर ट्रेन देती है सलामी: इस मंदिर की महत्ता को अंग्रेज भी मानने लगे थे, यही कारण है कि अंग्रेजों के काल से ही यहां से गुजरने वाली प्रत्येक रेलगाड़ी मां को सलामी देकर निकलती है. बिना हॉर्न दिए कोई भी ट्रेन मंदिर को पार नहीं करती. यह क्रम अंग्रेजों के काल से आजतक जारी है.

पहाड़ी में बनी हैं मूर्ति: अधिकतर मंदिरों में भगवान की मूर्ति पूरे विधिविधान से स्थापित की जाती हैं, लेकिन मां डाट काली के इस मंदिर में मां की मूर्ति स्वयं ही पहाड़ पर प्रकट हुई हैं. स्वयं प्रकट हुई इन मूर्तियों को ही स्वयंभू मंदिर के रूप में जाना जाता है.

सरकते है आस पास के पहाड़: इस मां की शक्ति ही कहेंगे की जिस स्थान पर मां काली का मंदिर स्थित है, उसके आस पास के पहाड़ बरसात में कई बार दरककर नीचे आ चुके हैं, लेकिन आजतक मंदिर वाली पहाड़ी पर कभी कोई आंच नहीं आई है.

रेलवे करती है देखरेख: मां काली के मंदिर तक पहुंचने के लिए बनाए गए लोहे के इस पुल की देखरेख की पहले जिम्मेदारी ब्रिटिश शासन काल के रेलवे की थी. उसके बाद यह जिम्मेदारी भारतीय रेल लगातार निभाती आ रही है. पुल की मरम्मत से लेकर रंग रोगन का काम समय-समय पर रेलवे द्वारा ही किया जाता है.

ये भी पढ़ें: नदी के बीचों-बीच प्रसिद्ध मां गर्जिया देवी का पावन धाम, जानिए मंदिर की मान्यता और इतिहास

यह भी है मान्यता: इस मंदिर के साथ एक मान्यता यह भी जुड़ी है कि इस इलाके से गुजरने वाले रेलों व इसकी पटरी की रक्षा मां काली स्वयं करती हैं. यही कारण है की रेलवे के अधिकारी भी समय-समय पर इस मंदिर ने मत्था टेकने आते रहते हैं.

मंगलवार व शनिवार को विशेष पूजा: मां काली के इस मंदिर में मंगलवार एवं शनिवार को पूजा का विशेष महत्व है. इन दोनों दिन जहां सुबह से मां के दर्शन को श्रद्धालु आते हैं तो वहीं नवरात्र में भी यहां भक्तों का तांता लगा रहता है.

कैसे पहुंचे इस मंदिर तक: मां के इस मंदिर आने के लिए यात्रियों को ट्रेन या फिर बस से आना होगा. जहां से ई-रिक्शा के जरिए भीमगोडा स्थित इस काली मंदिर तक आने के लिए करीब ₹100 देना पड़ता है. यदि आप मोतीचूर रेलवे स्टेशन से आते हैं तो भी आप से ₹100 इस मंदिर तक आने के लिए जाएंगे. इसके अलावा अपने वाहन से आने वाले लोग यदि दिल्ली मेरठ की तरफ से आ रहे हैं तो हरिद्वार पार कर उन्हें भीमगोडा आना पड़ेगा. इसी तरह देहरादून ऋषिकेश से अपने वाहनों में आने वाले यात्री सीधे खड़खड़ी से मंदिर पर आयेंगे. जहां वाहन पार्क करने के बाद सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर ही यह मंदिर स्थित है.

हरिद्वार: इन दिनों देशभर में चैत नवरात्र की धूम है. ऐसे में ईटीवी भारत आपको हरिद्वार स्थित मां की पीठों के दर्शन एवं उससे जुड़ी कथाओं के बारे में लगातार बता रहा है. आज हम आपको मां के एक ऐसे स्वयंभू स्वरूप के दर्शन कराएंगे, जिसके आगे देश पर राज करने वाले अंग्रेज भी नतमस्तक हो गए थे. मां ने एक अंग्रेज अधिकारी के स्वप्न में आकार अपने मौजूदगी का स्वयं अहसास कराया था.

यहां स्वयं प्रकट हुईं है मां काली: हरिद्वार में वैसे तो जगह-जगह मां के अनेक प्रसिद्ध स्थान हैं. जहां मां स्वयं विराजती हैं. इन सभी स्थानों पर मांविराजमान है. चंडी देवी के बाद रेलवे लाइन हरिद्वार के किनारे पहाड़ पर स्वयं प्रकट हुई मां काली का एक ऐसा मंदिर विराजमान है, जिसने अब से करीब सवा सौ साल पहले अंग्रेजों का रास्ता भी रोक दिया था.

रेलवे सुरंग निर्माण में बाधा: बताया जाता है की हरिद्वार से देहरादून जाने के लिए अंग्रेजों द्वारा रेलवे लाइन बनाने का काम साल 1889 में चल रहा था. इस दौरान भीमगोड़ा क्षेत्र में रेलवे की सुरंग बना ली गई थी, लेकिन रेलवे ट्रैक डालने का काम इस सुरंग से आगे नहीं बढ़ पा रहा था. बार-बार कभी पहाड़ लाइन के रास्ते पर गिर रहा था, तो कभी कोई हादसा हो रहा था. सुरंग से करीब दो सौ मीटर दूर पहाड़ पर मां काली का एक स्वयंभू मंदिर था. जहां भक्त आया-जाया करते थे, लेकिन इस रेलवे लाइन डालने के चक्कर में अंग्रेजों ने इस मंदिर तक जाने वाले रास्ते को ही बंद कर दिया था.

डाट काली मंदिर की मान्यता

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के रास्ते में ग्लेशियर काटने का काम जारी, एक फीट चौड़ा रास्ता हुआ तैयार

इंजीनियर के सपने में आईं थी मां: जानकार बताते हैं की इस ट्रैक को डलवाने वाले इंजीनियर को तब सपने में मां काली ने साक्षात दर्शन दिए और साफ कहा की जब तक तुम मेरे मंदिर तक जाने का रास्ता तैयार नहीं करोगे. तब तक ये रेलवे लाइन का काम आगे नहीं बढ़ पाएगा. जिसके बाद उस इंजीनियर ने पहले मंदिर तक जाने के लिए लोहे का ब्रिज बनवाया. तब जाकर रेलवे लाइन का काम दोबारा बिना किसी विघ्न के शुरू हो सका.

बैठी अवस्था में हैं मां: अधिकतर मंदिरों में मां खड़े रूप में ही नजर आती हैं, लेकिन इस काली के मंदिर में मां बैठे हुए रूप में पूजी जाती हैं.

आज भी धीमी होकर ट्रेन देती है सलामी: इस मंदिर की महत्ता को अंग्रेज भी मानने लगे थे, यही कारण है कि अंग्रेजों के काल से ही यहां से गुजरने वाली प्रत्येक रेलगाड़ी मां को सलामी देकर निकलती है. बिना हॉर्न दिए कोई भी ट्रेन मंदिर को पार नहीं करती. यह क्रम अंग्रेजों के काल से आजतक जारी है.

पहाड़ी में बनी हैं मूर्ति: अधिकतर मंदिरों में भगवान की मूर्ति पूरे विधिविधान से स्थापित की जाती हैं, लेकिन मां डाट काली के इस मंदिर में मां की मूर्ति स्वयं ही पहाड़ पर प्रकट हुई हैं. स्वयं प्रकट हुई इन मूर्तियों को ही स्वयंभू मंदिर के रूप में जाना जाता है.

सरकते है आस पास के पहाड़: इस मां की शक्ति ही कहेंगे की जिस स्थान पर मां काली का मंदिर स्थित है, उसके आस पास के पहाड़ बरसात में कई बार दरककर नीचे आ चुके हैं, लेकिन आजतक मंदिर वाली पहाड़ी पर कभी कोई आंच नहीं आई है.

रेलवे करती है देखरेख: मां काली के मंदिर तक पहुंचने के लिए बनाए गए लोहे के इस पुल की देखरेख की पहले जिम्मेदारी ब्रिटिश शासन काल के रेलवे की थी. उसके बाद यह जिम्मेदारी भारतीय रेल लगातार निभाती आ रही है. पुल की मरम्मत से लेकर रंग रोगन का काम समय-समय पर रेलवे द्वारा ही किया जाता है.

ये भी पढ़ें: नदी के बीचों-बीच प्रसिद्ध मां गर्जिया देवी का पावन धाम, जानिए मंदिर की मान्यता और इतिहास

यह भी है मान्यता: इस मंदिर के साथ एक मान्यता यह भी जुड़ी है कि इस इलाके से गुजरने वाले रेलों व इसकी पटरी की रक्षा मां काली स्वयं करती हैं. यही कारण है की रेलवे के अधिकारी भी समय-समय पर इस मंदिर ने मत्था टेकने आते रहते हैं.

मंगलवार व शनिवार को विशेष पूजा: मां काली के इस मंदिर में मंगलवार एवं शनिवार को पूजा का विशेष महत्व है. इन दोनों दिन जहां सुबह से मां के दर्शन को श्रद्धालु आते हैं तो वहीं नवरात्र में भी यहां भक्तों का तांता लगा रहता है.

कैसे पहुंचे इस मंदिर तक: मां के इस मंदिर आने के लिए यात्रियों को ट्रेन या फिर बस से आना होगा. जहां से ई-रिक्शा के जरिए भीमगोडा स्थित इस काली मंदिर तक आने के लिए करीब ₹100 देना पड़ता है. यदि आप मोतीचूर रेलवे स्टेशन से आते हैं तो भी आप से ₹100 इस मंदिर तक आने के लिए जाएंगे. इसके अलावा अपने वाहन से आने वाले लोग यदि दिल्ली मेरठ की तरफ से आ रहे हैं तो हरिद्वार पार कर उन्हें भीमगोडा आना पड़ेगा. इसी तरह देहरादून ऋषिकेश से अपने वाहनों में आने वाले यात्री सीधे खड़खड़ी से मंदिर पर आयेंगे. जहां वाहन पार्क करने के बाद सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर ही यह मंदिर स्थित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.