हरिद्वार: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय उत्तराखंड किसान कांग्रेस के बैनर तले दिल्ली में धरना दे रहे किसानों को समर्थन देने के लिए हरिद्वार से रवाना हो गए. अपने साथियों के साथ रवाना होने से पहले किशोर उपाधयाय ने हरिद्वार के प्रेम नगर घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान किशोर उपाध्याय ने कृषि कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हरिद्वार में हुए चर्चित हत्याकांड पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की.
दिल्ली में बैठे नेताओं को सदबुद्धि दें मां गंगा- किशोर
किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड किसान कांग्रेस के बैनर तले भारी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली धरने पर बैठे किसानों का समर्थन करने जा रहे है. धरना दे रहे किसानों में 40 से अधिक किसान शहीद हो गए हैं, मगर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि आज किसान मां गंगा की वजह से खुशहाल है. इसीलिए उन्होंने दिल्ली रवाना होने से पहले मां गंगा से प्रार्थना की है कि दिल्ली में बैठे नेताओं को मां गंगा सदबुद्धि दे. किसानों की मांगों को स्वीकार करें. सत्ता में बैठे लोग किसान नहीं है. इसमें प्रधानमंत्री को चाहिए कि किसानों की मांग पर तीनों कानून वापस लेकर बड़ा दिल दिखाए.
इस्तीफा दें सीएम त्रिवेंद्र- किशोर
वहीं, हरिद्वार के चर्चित मासूम बच्ची की रेप के बाद हुई हत्या के मामले में किशोर उपाध्याय ने इस दुःखद घटना को हर-हरि और गंगा द्वार पर सबसे बड़ा कलंक बताया है. उन्होंने कहा है कि हरिद्वार में लोग मोक्ष की प्राप्ति के लिए आते है. हरिद्वार में इस तरह की घटना खुद को शर्मिंदा करने वाली घटना है. लोगों पर मुकदमा दर्ज करने से राज्य सरकार की घृण मनोवृति का पता चलता है. लोगों पर हुए सभी मुकदमे वापस होने चाहिए और फरार अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी होने चाहिए. किशोर उपाध्याय ने यह भी कहा कि उत्तराखंड के जीरो टॉलरेंस वाले मुख्यमंत्री हरिद्वार हत्याकांड में नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें.