लक्सर: खानपुर थाना पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया. जो लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सेठपाल और अंकित है. दोनों युवक खानपुर गांव के निवासी बताए जा रहे है आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध चाकू भी बरामद किए हैं. वहीं दूसरी ओर भुरनी और कुवाखेड़ा गांव के बीच एक छात्र के साथ मारपीट और अपहरण की घटना सामने आई है.
खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक जयशंकर महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले में आने वाले लोगों को लूटने की योजना बनाकर घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही चेतक पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए और डीएस रोलिंग फैक्ट्री के पास तुगलपुर जाने वाले रास्ते से दोनों युवकों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से दो अवैध चाकू भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में युवकों ने कबूला कि वो मेले में आने वाले लोगों को लूटने की फिराक में थे. पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को थाने लाकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
पढ़ें-Roorkee Fire Case: रुड़की में चार मौत के बाद जागी पुलिस, छापेमारी कर जब्त किए पटाखे
छात्र के अपहरण का प्रयास: लक्सर के भुरनी और कुवाखेड़ा गांव के बीच एक छात्र के साथ मारपीट और अपहरण का मामला सामने आया है. छात्र के परिजनों की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लक्सर के मुड़ाखेडा खुर्द गांव निवासी विपिन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका ममेरा भाई राहुल उन्हीं के घर रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है. बीते दिन वह अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था. जैसे ही राहुल मोरनी और कुआं खेड़ा गांव के बीच पहुंचा, तभी उसकी मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो गया. पेट्रोल खत्म होने के बाद उसने गांव के ही गुरमीत नाम के युवक को पेट्रोल लाने के लिए फोन किया.
फोन करने के कुछ देर बाद जब गुरमीत बताए गए स्थान पर पहुंचा तो उसे राहुल तो नहीं मिला, लेकिन सड़क पर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल जरूर दिखाई दी. आसपास पता करने पर खेतों में काम करने वाले लोगों ने बताया कि 2 लोग कार में सवार होकर आए थे. जिन्होंने राहुल के साथ पहले मारपीट की और उसे जबरन कार में डालकर लंढौरा की तरफ ले गए. लोगों ने शोर भी मचाया, लेकिन आरोपी नहीं रुके. इतना सुनते ही गुरमीत ने अपने घर फोन किया और सारी घटना से अवगत कराया. सूचना मिलते ही परिजनों ने राहुल की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया.
पढ़ें-Attack On Student Leader: गढ़वाल विवि के छात्र संघ महासचिव पर जानलेवा हमला, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
जिसके बाद सभी गांव वाले इकट्ठा होकर लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर देकर राहुल की बरामदगी की मांग करने के साथ ही इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं परिजनों की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.