लक्सर: निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने खानपुर विधानसभा को बड़ी सौगात दी है. उमेश ने विधायक निधि से क्षेत्र में 6 नवनिर्मित सड़कों का निर्माण कराया और दो सड़क अपने प्रस्ताव पर जिला पंचायत द्वारा बनवाने का काम किया है. वहीं, इन सड़कों का उद्घाटन खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बच्चों के हाथों से कराया. जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.
लक्सर क्षेत्र में आठ सड़कों का उद्घाटन ढंडेरा आदर्श शिवाजी कॉलोनी और ग्राम जोरासी-जबरदस्तपुर में किया गया है. इस दौरान कॉलोनी और गांव के लोगों ने गर्मजोशी के साथ विधायक उमेश शर्मा का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और उनके समर्थन में नारेबाजी की. खानपुर विधायक ने विधायक निधि से ढंडेरा में चार नवनिर्मित सड़कों को बनवाने का काम किया. जिसका उद्घाटन उमेश कुमार ने स्थानीय बच्चों के हाथों से कराया.
ये भी पढ़ें: Haath Se Haath Jodo: 'भारत जोड़ो' की तर्ज पर जुड़ेंगे हाथ से हाथ, 26 जनवरी से गांव-गांव तक पहुंचेगी कांग्रेस
ढंडेरा में पिछले 20 से 25 सालों से अधर में लटकी 4 महत्वपूर्ण सड़कों का जब उमेश कुमार उद्घाटन करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ में उनका स्वागत किया. शिवाजी वाली गली के नाम से इस सड़क की हालत पिछले 20 से 25 साल से खस्ता थी. जिसे बनवाने का काम उमेश कुमार ने किया है. इस दौरान उमेश कुमार ने ऐलान किया कि इस सड़क को जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए कैप्टन राजेश गुप्ता के नाम पर रखा जाएगा.
इसके अलावा उमेश कुमार ने विधायक निधि से आदर्श शिवाजी कॉलोनी में दो नवनिर्मित सड़कों को बनवाया है. इन दोनों सड़कों का भी उमेश कुमार ने स्थानीय महिलाओं के हाथों उद्घाटन कराया. वहीं ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर में दो सड़क जिला पंचायत निधि से उमेश कुमार ने अपने प्रस्ताव पर बनवाने का काम किया. जिनका उद्घाटन भी विधायक ने बच्चों के हाथों से कराया.
इस मौके पर खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा सरकार ने से जो विधायक निधि मिलती है. मैं चाहता हूं उसका सदुपयोग हो और जन-जन तक इसका पहुंचे. इसी के तहत सड़कों का निर्माण कराया गया है. भविष्य में भी इस तरह के कार्य कराए जाएंगे. ताकि आमजन को फायदा हो सके.