हरिद्वार: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर हैं. जौलीग्रांट पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे. बंद कमरे में बैठक के बाद सीएम केजरीवाल और अजय कोठियाल ऑटो में बैठकर हरिद्वार की सड़क पर निकल गए.
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली वालों की तरह ऑटो वालों को सुविधा देगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पाटी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर यहां भी तीर्थ यात्रा योजना लागू की जाएगी और उत्तराखंड के सभी लोगों को अयोध्या के फ्री में दर्शन कराएंगे. ठीक वैसे ही मुस्लिम भाईयों के लिए अजमेर शरीफ़ और सिख भाईयों के लिए करतारपुर ले जाने की योजना बनाई जाएगी.
आपकी सभी की समस्याएं मेरी जिम्मेदारी: केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने वाहनों में आम आदमी पार्टी के बैनर-पोस्टर लगाएं और एक बार उत्तराखंड में AAP को सरकार बनाने का मौका दें. केजरीवाल ने ऑटो संचालकों से कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई थी, उसमें 70 फीसदी योगदान ऑटो वालों का था. केजरीवाल ने कहा कि सभी ऑटो संचालक आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में बनाने में मदद करें. उनकी समस्याओं का समाधान आम आदमी पार्टी कर देगी.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फिटनेस चार्ज माफ कर दिया. फिटनेस के लिए सरकार पैसा देती है. फिटनेस छोड़कर सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है. कोरोना काल में 1.5 लाख आटो वालों को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. दूसरी लहर में 1.80 लाख आटो वालों को फिर 5 हजार रुपये राहत राशि दी.
तीर्थ योजना शुरू करने की घोषणा: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पाटी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर यहां भी तीर्थ यात्रा योजना लागू की जाएगी और उत्तराखंड के सभी लोगों को अयोध्या के फ्री में दर्शन कराएंगे. आना, जाना, रहना और खाना सब मुफ्त होगा. आप की सरकार सभी यात्रियों को एसी ट्रेन से यात्रा कराएगी और एसी होटल में ठहराएगी, ताकि सब लोग सहूलियत के साथ अयोध्या के दर्शन कर पाएं.
पढ़ें- मैं आपसे रिश्ता बनाने आया हूं, आपका भाई बनने आया हूं: अरविंद केजरीवाल
पहले दौरे पर किया था मुफ्त बिजली का ऐलान: पहली बार जब अरविंद केजरीवाल चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आए तो उन्होंने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने के बाद आप सरकार प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी वो भी 24 घंटे. इसके अलावा किसानों को भी मुफ्त बिजली मिलेगी. अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बंद कमरों में बैठकर घोषणा पत्र पर काम नहीं करती, चुनाव से पहले उत्तराखंड के लोगों के लिए बेहतर घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा.
पढ़ें- अरविंद केजरीवाल बोले- लोगों ने नई पार्टी को मौका देने का बनाया मन
दूसरे दौरे पर केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को दी 6 गारंटीः अरविंद केजरीवाल ने अपने दूसरे दौरे पर उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर जनता को 6 गारंटी दी. जिसमें हर घर रोजगार, तब तक हर महीने 5 हजार रुपये का भत्ता, नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण, 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल, पलायन रोकने के लिए रोजगार एवं पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा.