रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी गांव में एक कांवड़िए ने अचानक कांवड़ समेत गंगनहर में छलांग लगा दी. जैसे ही कांवड़िए ने गंगनहर में छलांग लगाई तो उसे बचाने के लिए उसके साथी ने भी छलांग लगा दी. लेकिन उसे बचाने के लिए दूसरा साथी भी उसके साथ लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाश के लिए जल पुलिस के साथ सर्चिंग अभियान चलाया. लेकिन अभी तक दोनों कांवड़ियों का कोई सुराग नहीं लग सका, हालांकि दोनों कांवड़िए कहां के निवासी थे, इस बात की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है.
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार की ओर से एक कांवड़िया जल लेकर कांवड़ पटरी के रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. जैसे ही वह रतमऊ नदी का पुल पार कर के पिरान कलियर की ओर बढ़ा तो अचानक उसने गंगनहर में छलांग लगा दी. इस दौरान उसके साथ उसका एक साथी भी मौजूद था. वहीं अपने साथी को डूबता देख उसे बचाने के लिए, उसके साथी ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद उसका साथी उसे बचाने का प्रयास करने लगा, लेकिन दोनों कांवड़िए पानी के तेज बहाव में बह कर लापता हो गए.
पढ़ें-अचानक तेज रफ्तार बाइक से बीच पुल पर पहुंचा युवक, फिर लगा दी अलकनंदा नदी में छलांग, रेस्क्यू अभियान तेज
वहीं रास्ते से गुजर रहे कांवड़ियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाशी की. लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका. इस दौरान आसपास के अन्य कांवड़ियों ने दोनों की पहचान के लिए जानकारी जुटाई, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी. पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि गंगनहर में डूबकर लापता हुए दोनों कांवड़ियों की तलाश में जल पुलिस के गोताखारों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है.