ETV Bharat / state

वायरल बयान पर बोले करन माहरा, कांग्रेस में घुसे बीजेपी के स्लीपर सेल को करेंगे आइसोलेट

स्लीपर सेल वाले वायरल बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Karan Mahra statement on sleeper cell) ने फिर से बयान दिया है. करन माहरा ने कहा कि वे कांग्रेस में घुसे बीजेपी के स्लीपर सेल को आइसोलेट (Congress will isolate BJP sleeper cell) करने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों की बात न सुनने की अपील की है.

Etv Bharat
कांग्रेस में घुसे बीजेपी के स्लीपर सेल को करेंगे आइसोलेट
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:13 PM IST

हरिद्वार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें करन माहरा कांग्रेस में भाजपा द्वारा स्लीपर सेल छोड़े जाने की बात कह रहे हैं. अपने बयान में करन माहरा कह रहे हैं कि कांग्रेस में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी निष्ठा उनकी गर्लफ्रेंड यानी भाजपा में है. वे दिन भर तो कांग्रेस में रहते हैं और शाम को भाजपा के लोगों से मिलते हैं. इसी बयान पर करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों को आइसोलेट करेगी. उनकी कोशिश रहेगी कि इन लोगों कोई पद ना मिले. उनके बयानों को कार्यकर्ता कम सुनें, जिससे वे खुद ही आइसोलेट महसूस करें.

एक कार्यक्रम में हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने वायरल बयान पर बोलते हुए कहा कि स्लीपर सेल कहने के पीछे तात्पर्य है कि कई बाइट ऐसी आ रही हैं जो कांग्रेस भवन के नजदीक से दी गई हैं. जिसमें उस कार्यकर्ता का मनोबल तोड़ा जा रहा है. जो 40 आदमी 50 आदमी लेकर गांव में आंदोलन कर रहा है या कांग्रेस के आइडियोलॉजी के लिए लोगों को लेकर सड़कों पर हैं. नेता जी यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि 40 लोग 30 लोग लेकर मजाक हो रहा है, जबकि गांधी जी ने 30 लोगों को लेकर दांडी यात्रा शुरू की थी. किसी भी संगठन में को खड़े करने के गांव और उसके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है.

कांग्रेस में घुसे बीजेपी के स्लीपर सेल को करेंगे आइसोलेट

पढे़ं- करन माहरा बोले- बीजेपी ने कांग्रेस में घुसाए स्लीपर सेल, चरित्र हत्या को बना रहे हथियार

करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) कह रहे हैं कि कांग्रेस में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी निष्ठा उनकी गर्लफ्रेंड यानी भाजपा में है. निश्चित ही हम लोग उनका संज्ञान लेंगे. कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेस भवन के आसपास उनके इंटरव्यूज आ रहे हैं जो हमारे नॉलेज में हैं. हम उन्हें मार्क भी कर रहे हैं. करन माहरा ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता थोड़ा अवेयर हों, क्योंकि उनकी जानकारी में यह नेताओं के बीच फूट का कारण भी बन सकता है.

करन माहरा ने कहा कि हम लड़ाई झगड़े करने वाले तो हैं नहीं, हम उनको आइसोलेट करने की कोशिश करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं से भी कहेंगे कि ऐसे लोगों की बातें कम सुनें, वह कोशिश करेंगे कि इनको कोई पद ना मिले. ऐसे में वह अपने को आइसोलेटेड फील करें. जिसके बाद वे वहां जाएं, जहां उनकी निष्ठा नाम की गर्लफ्रेंड है.

हरिद्वार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें करन माहरा कांग्रेस में भाजपा द्वारा स्लीपर सेल छोड़े जाने की बात कह रहे हैं. अपने बयान में करन माहरा कह रहे हैं कि कांग्रेस में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी निष्ठा उनकी गर्लफ्रेंड यानी भाजपा में है. वे दिन भर तो कांग्रेस में रहते हैं और शाम को भाजपा के लोगों से मिलते हैं. इसी बयान पर करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों को आइसोलेट करेगी. उनकी कोशिश रहेगी कि इन लोगों कोई पद ना मिले. उनके बयानों को कार्यकर्ता कम सुनें, जिससे वे खुद ही आइसोलेट महसूस करें.

एक कार्यक्रम में हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने वायरल बयान पर बोलते हुए कहा कि स्लीपर सेल कहने के पीछे तात्पर्य है कि कई बाइट ऐसी आ रही हैं जो कांग्रेस भवन के नजदीक से दी गई हैं. जिसमें उस कार्यकर्ता का मनोबल तोड़ा जा रहा है. जो 40 आदमी 50 आदमी लेकर गांव में आंदोलन कर रहा है या कांग्रेस के आइडियोलॉजी के लिए लोगों को लेकर सड़कों पर हैं. नेता जी यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि 40 लोग 30 लोग लेकर मजाक हो रहा है, जबकि गांधी जी ने 30 लोगों को लेकर दांडी यात्रा शुरू की थी. किसी भी संगठन में को खड़े करने के गांव और उसके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है.

कांग्रेस में घुसे बीजेपी के स्लीपर सेल को करेंगे आइसोलेट

पढे़ं- करन माहरा बोले- बीजेपी ने कांग्रेस में घुसाए स्लीपर सेल, चरित्र हत्या को बना रहे हथियार

करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) कह रहे हैं कि कांग्रेस में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी निष्ठा उनकी गर्लफ्रेंड यानी भाजपा में है. निश्चित ही हम लोग उनका संज्ञान लेंगे. कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेस भवन के आसपास उनके इंटरव्यूज आ रहे हैं जो हमारे नॉलेज में हैं. हम उन्हें मार्क भी कर रहे हैं. करन माहरा ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता थोड़ा अवेयर हों, क्योंकि उनकी जानकारी में यह नेताओं के बीच फूट का कारण भी बन सकता है.

करन माहरा ने कहा कि हम लड़ाई झगड़े करने वाले तो हैं नहीं, हम उनको आइसोलेट करने की कोशिश करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं से भी कहेंगे कि ऐसे लोगों की बातें कम सुनें, वह कोशिश करेंगे कि इनको कोई पद ना मिले. ऐसे में वह अपने को आइसोलेटेड फील करें. जिसके बाद वे वहां जाएं, जहां उनकी निष्ठा नाम की गर्लफ्रेंड है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.