हरिद्वार: कनखल में हरे राम आश्रम के पास बनी पुलिया कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीति का अखाड़ा बनती जा रही है. अब इस मामले में हरिद्वार के वरिष्ठ संत महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज भी उतर आए हैं. उन्होंने पुलिया को लेकर हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कपिल मुनि महाराज ने इस मामले को लेकर सोमवार को अपने आश्रम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेयर अनीता शर्मा के पति और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा अपने निजी कारणों के कारण हरिद्वार की जनता को गलत संदेश दे रहे हैं. उन्होंने अशोक शर्मा पर आरोप लगाया कि वह खुद आश्रम की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसीलिए अशोक शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ आश्रम के बाहर आए दिन आश्रम की पुलिया को अवैध बताकर धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं.
कपिल मुनि महाराज ने कहा कि साल 2013 में हुए एग्रीमेंट के अनुसार उन्होंने अशोक शर्मा को जमीन बेचने से इंकार कर दिया था. तब से ही अशोक शर्मा आश्रम की जमीन पर कब्जा करने की फिराक में रहते हैं. आश्रम की जिस पुलिया को अशोक शर्मा अवैध बताते हैं वो जनहित में मुख्यमंत्री की संस्तुति के बाद ही बनाई गई है.
पढ़ें- क्वारंटाइन पूरा करने के बाद सड़क पर कुछ इस अंदाज में नजर आए हरदा, देखते रह गए लोग
कपिल मुनि ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अशोक शर्मा अपनी हरकतों से बाज नहीं आये तो वो पुलिस से शिकायत करेंगे और जरूरत पड़ी तो न्यायालय की शरण भी लेंगे.
बता दें की मेयर पति अशोक शर्मा हरे राम आश्रम के समीप बनी पुलिया को लेकर सरकार और पीडब्लूडी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर चुके हैं. कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा का कहना है कि इस पुलिया का निर्माण केवल बीजेपी सरकार ने अपने कुछ चुनिंदा व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया है, वे सिर्फ सरकार से ये जानना चाहते हैं कि जहां पर कोई घर नहीं है वहां इस पुलिया बनाने की क्या आवश्यकता है? साथ ही उन्होंने कपिल मुनि द्वारा की गई एग्रीमेंट की बात को भी गलत बताते हुए कहा वे सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें न उस जमीन में कोई पहले इंटरेस्ट था और न ही अब है. वे केवल जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं.