लक्सर: कांवड़ यात्रा के दौरान बड़े वाहनों के अलावा टू व्हीलर से भी भोले के भक्त हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व अन्य प्रदेशों से जल लेने हरिद्वार आते हैं. यातायात नियमों का पालन ना करने ओर तेज स्पीड की वजह से हजारों कावड़िये घायल हो रहे हैं.
सड़क दुर्घटना की वजह है कांवड़ियों का यातायात नियमों का पालन न करना और लक्सर रुड़की मार्ग की खस्ता हालत भी एक अपने आप में वजह है. शिविर में लगे चिकित्सक ने बताया की जब से कावड़ यात्रा शुरू हुई है तब से लेकर अब तक लगभग 800 घायल कांवड़िये शिविर में पहुंच चुके हैं. कुछ कावड़िये जिनकी हालत ज्यादा गम्भीर थी उनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़े-मां तारा से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने यहां दिए थे दर्शन, सावन में लगता है श्रद्धालुओं का तांता
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कांवड़ियों ने बताया कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में सरकार की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है. हर बार उत्तराखंड सरकार कांवड़ियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के दावे करती है, लेकिन सब फेल हैं. सड़कों की हालत बहुत ही खराब होने के कारण कावड़िये चोटिल हो रहे हैं.