ETV Bharat / state

'मित्र पुलिस' के स्लोगन को पलीता लगाती पुलिस, कांवडियों को कर रही परेशान - सिंहद्वार फ्लाईओवर

बुधवार को हरिद्वार में पुलिसकर्मियों द्वारा कांवड़ियों से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. सड़क पर खड़े कांवड़ियों के वाहन से पुलिसकर्मी ने हवा निकाल दी. इसके बाद कांवड़ियों को वाहन ले जाने में काफी दिक्कत हुई.

पुलिसकर्मी कांवड़ियों से करते हैं दुर्व्यवहार.
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 12:01 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस के आलाधिकारी आए दिन बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन नीचले स्तर के कुछ पुलिसकर्मी आलाधिकारियों के दावों को खोखला करने में लगे हैं. पुलिस के आलाधिकारियों ने कांवड़ मेले में आने वाले कावड़ियों के साथ मित्रवत व्यवहार करने के विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है.

हरिद्वार में कावड़ियों के साथ लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार के मामले सामने आ रहे हैं. हालत यह हैं कि दूर-दूर से आने वाले कांवड़िए अगर कहीं अपना वाहन खड़ा कर देते हैं, तो मौके पर तैनात पुलिसकर्मी उन वाहनों को हटवाने की बजाय वाहनों की हवा निकाल देते हैं.जिससे कांवड़िये परेशान हैं.

बड़े वाहनों के टायरों से हवा निकलने के बाद कांवड़ियों के लिए इन वाहनों को ले जाने में दिक्कत होती है. पुलिसकर्मियों की इस हरकत से कहीं न कहीं मानवता भी शर्मसार होती है. बुधवार को सिंहद्वार फ्लाईओवर के नीचे खड़े वाहनों की पुलिस ने इसी तरह कांवड़ियों के वाहनों से हवा निकाल दी. पुलिसकर्मियों की ऐसी हरकतों आए दिन मित्र पुलिस के स्लोगन पर पलीता लगाने का काम कर रही हैं.

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस के आलाधिकारी आए दिन बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन नीचले स्तर के कुछ पुलिसकर्मी आलाधिकारियों के दावों को खोखला करने में लगे हैं. पुलिस के आलाधिकारियों ने कांवड़ मेले में आने वाले कावड़ियों के साथ मित्रवत व्यवहार करने के विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है.

हरिद्वार में कावड़ियों के साथ लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार के मामले सामने आ रहे हैं. हालत यह हैं कि दूर-दूर से आने वाले कांवड़िए अगर कहीं अपना वाहन खड़ा कर देते हैं, तो मौके पर तैनात पुलिसकर्मी उन वाहनों को हटवाने की बजाय वाहनों की हवा निकाल देते हैं.जिससे कांवड़िये परेशान हैं.

बड़े वाहनों के टायरों से हवा निकलने के बाद कांवड़ियों के लिए इन वाहनों को ले जाने में दिक्कत होती है. पुलिसकर्मियों की इस हरकत से कहीं न कहीं मानवता भी शर्मसार होती है. बुधवार को सिंहद्वार फ्लाईओवर के नीचे खड़े वाहनों की पुलिस ने इसी तरह कांवड़ियों के वाहनों से हवा निकाल दी. पुलिसकर्मियों की ऐसी हरकतों आए दिन मित्र पुलिस के स्लोगन पर पलीता लगाने का काम कर रही हैं.

Intro:मित्रता सेवा और सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड पुलिस के आला अधिकारी आए दिन बड़ी बड़ी बात करते हैं लेकिन नीचे के कुछ पुलिसकर्मी आला अधिकारियों के दावों की हवा निकालने में लगे हुए हैं कांवड़ मेले में आने वाले कावड़ियों के साथ मित्रवत व्यवहार करने के विशेष दिशा-निर्देश पुलिस के आला अधिकारियों ने दिया है लेकिन हरिद्वार में पुलिसकर्मियों की हालत देख नहीं लगता कि वह कावड़ियों के प्रति किसी भी तरह का मित्रवत व्यवहार रख रहे हैं हालत यह है कि दूर-दूर से आने वाले कावड़िए यदि कहीं अपना वाहन खड़ा कर देते हैं तो मौके पर तैनात पुलिस उन वाहनों को हटवाने के बजाय चोरी-छिपे उनकी हवा निकाल देती है
Body:अब इतने बड़े बड़े वाहनों के टायरों से हवा निकलने के बाद कावड़िए इन वाहनों को कैसे ले जायेंगे यह बड़ी समस्या है लेकिन मानो इन पुलिसकर्मियों को इस बात से कोई लेना देना ही नहीं है आज सिंहद्वार फ्लाईओवर के नीचे खड़े वाहनों की पुलिस ने इसी तरह हवा निकाल साफ कर दिया कि उन्हें मानो कावड़ियों से कोई लेना देना ही नहीं है इस संबंध में जब एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने भी साफ कहा कि इस तरह की हरकत बिल्कुल गलत है और किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि यदि कावड़िया कई वाहन खड़ा कर देते हैं तो पुलिस उन वाहनों को आगे बढ़ाएं न कि उनकी हवा निकाले उन्होंने कहा कि जगह-जगह पुलिस सड़कों पर खड़े वाहनों को इसलिए हटवा रही है ताकि वहां पर किसी तरह का जाम न लगे Conclusion:सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों से जाम की स्थिति बनती है लेकिन यदि निचले स्तर के पुलिसकर्मी वाहनों की इसी तरह हवा निकालते रहे तो कावड़ में कभी भी कोई बड़ा बवाल हो सकता है गुस्साए कावड़ियों को संभालना पुलिस के लिए भी तब मुश्किल साबित हो सकता है कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही पूरे कांवड़ मेले पर भारी पड़ सकती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.