ETV Bharat / state

हरिद्वार के बड़े संत पर लगा यौन शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी कानपुर पुलिस - हरिद्वार के बड़े संत पर लगा यौन शोषण का आरोप

यूपी के कानपुर जिले में हरिद्वार के बड़े संत पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया गया है. कानपुर की दंपति ने आरोप लगाया है कि प्रखर महाराज ने उनकी बेटी के साथ यौन शोषण किया और वो उनके कब्जे में है.

kanpur
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 10:06 PM IST

कानपुर: हरिद्वार के एक नामी संत के खिलाफ यूपी के कानपुर में युवती के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है. ये मुकदमा यूपी राज्य महिला की सदस्य पूनम कपूर के आदेश पर कानपुर के किदवई नगर थाने में दर्ज किया गया है. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने थाने में तहरीर दी थी. संत का नाम प्रखर महाराज है, जिनका उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा आश्रम है. राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने ईटीवी भारत को पूरे मामले से अवगत कराया है.

पूनम कपूर ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर में वे महिला की फरियाद सुन रही थीं, तभी पीड़िता की मां आई और उनके सामने रोने लगी. पूनम कपूर ने बताया कि महिला और उनके पति प्रखर महाराज के भक्त हैं और वे अक्सर हरिद्वार में उनके कार्यक्रमों में शामिल होने जाया करते थे. महिला का मुताबिक एक-दो बार वे अपनी बेटी को भी प्रखर महाराज के कार्यक्रम में लेकर गई थी. तभी प्रखर महाराज की नजर उनकी बेटी पर पड़ी थी.

संत पर युवती का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप
पढ़ें- HIV पॉजिटिव चाची ने 15 साल के भतीजे से बनाए शारीरिक संबंध, अब खा रही जेल की हवा

पूनम कपूर को जो बताया उसके मुताबिक प्रखर महाराज ने युवती की मां से कहा कि उनका स्कूल और आश्रम बन रहा है, इसीलिए वे बेटी को कभी-कभी काम के लिए उनके पास भेज दिया करें. हालांकि उससे पहले ही प्रखर महाराज उनकी बेटी को दीक्षा देने के बाहने किसी स्थान पर बुलाया, जहां प्रखर महाराज युवती को अपने साथ अकेले एक कमरे में ले गया और वहीं पर उसके साथ कुछ गलत किया. पूनम कपूर ने बताया कि इसके बाद युवती कमरे के बाहर आई और माता-पिता को बोली कि मम्मी-पापा आप यहां से चले जाओं, क्योंकि यहां आपकी जान को खतरा है और जो मेरे साथ गलत होना था, वो हो गया.
पढ़ें- प्रेमी से लड़ी आंख तो पति को आत्महत्या के लिए उकसाया, पति और लवर को हुई जेल

बेटी के कटवा दिए बाल, पहनाता था अपने उतारे कपड़े: पीड़िता की मां ने राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर को बताया कि प्रखर महाराज ने बेटी का पूरी तरह से माइंड वॉश कर दिया. बेटी के बालों को कटवा दिया और उसे अपने पहने हुए कपड़े पहनने पर मजबूर किया. बेटी के साथ हुई घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल था. उनका कहना था, कि किसी तरह उन्हें उनकी बेटी मिल जाए.

आश्रम से भगाया जाता है माता-पिता को: महिला ने कहा कि उन्होंने और उनके पति ने कई बार बेटी से मिलने और उसे घर भेजने का आग्रह किया, लेकिन हर बार आश्रम के गेट से ही दुत्कार के भगा दिया गया. परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी को कुछ खिलाकर और ब्लैकमेल करके उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है. इसके चलते अब वह अपने माता-पिता को भी पहचान नहीं रही है. इतना ही नहीं बेटी की जान को भी खतरा बताया है.

कानपुर: हरिद्वार के एक नामी संत के खिलाफ यूपी के कानपुर में युवती के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है. ये मुकदमा यूपी राज्य महिला की सदस्य पूनम कपूर के आदेश पर कानपुर के किदवई नगर थाने में दर्ज किया गया है. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने थाने में तहरीर दी थी. संत का नाम प्रखर महाराज है, जिनका उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा आश्रम है. राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने ईटीवी भारत को पूरे मामले से अवगत कराया है.

पूनम कपूर ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर में वे महिला की फरियाद सुन रही थीं, तभी पीड़िता की मां आई और उनके सामने रोने लगी. पूनम कपूर ने बताया कि महिला और उनके पति प्रखर महाराज के भक्त हैं और वे अक्सर हरिद्वार में उनके कार्यक्रमों में शामिल होने जाया करते थे. महिला का मुताबिक एक-दो बार वे अपनी बेटी को भी प्रखर महाराज के कार्यक्रम में लेकर गई थी. तभी प्रखर महाराज की नजर उनकी बेटी पर पड़ी थी.

संत पर युवती का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप
पढ़ें- HIV पॉजिटिव चाची ने 15 साल के भतीजे से बनाए शारीरिक संबंध, अब खा रही जेल की हवा

पूनम कपूर को जो बताया उसके मुताबिक प्रखर महाराज ने युवती की मां से कहा कि उनका स्कूल और आश्रम बन रहा है, इसीलिए वे बेटी को कभी-कभी काम के लिए उनके पास भेज दिया करें. हालांकि उससे पहले ही प्रखर महाराज उनकी बेटी को दीक्षा देने के बाहने किसी स्थान पर बुलाया, जहां प्रखर महाराज युवती को अपने साथ अकेले एक कमरे में ले गया और वहीं पर उसके साथ कुछ गलत किया. पूनम कपूर ने बताया कि इसके बाद युवती कमरे के बाहर आई और माता-पिता को बोली कि मम्मी-पापा आप यहां से चले जाओं, क्योंकि यहां आपकी जान को खतरा है और जो मेरे साथ गलत होना था, वो हो गया.
पढ़ें- प्रेमी से लड़ी आंख तो पति को आत्महत्या के लिए उकसाया, पति और लवर को हुई जेल

बेटी के कटवा दिए बाल, पहनाता था अपने उतारे कपड़े: पीड़िता की मां ने राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर को बताया कि प्रखर महाराज ने बेटी का पूरी तरह से माइंड वॉश कर दिया. बेटी के बालों को कटवा दिया और उसे अपने पहने हुए कपड़े पहनने पर मजबूर किया. बेटी के साथ हुई घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल था. उनका कहना था, कि किसी तरह उन्हें उनकी बेटी मिल जाए.

आश्रम से भगाया जाता है माता-पिता को: महिला ने कहा कि उन्होंने और उनके पति ने कई बार बेटी से मिलने और उसे घर भेजने का आग्रह किया, लेकिन हर बार आश्रम के गेट से ही दुत्कार के भगा दिया गया. परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी को कुछ खिलाकर और ब्लैकमेल करके उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है. इसके चलते अब वह अपने माता-पिता को भी पहचान नहीं रही है. इतना ही नहीं बेटी की जान को भी खतरा बताया है.

Last Updated : Apr 5, 2022, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.