रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक ने इलाज के बहाने एक किशोरी से छेड़छाड़ की. मामले में पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी रोहताश निवासी निस्तौली, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है.
मामले में पीड़ित किशोर के पिता ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री काफी दिनों से बीमार चल रही है. किसी भी डॉक्टर की दवा से आराम नहीं मिल रहा था, तभी एक परिचित ने उसे एक तांत्रिक के बारे में बताया और उसे झाड़-फूंक कराने पर आराम मिलने की बात कही. जिसके बाद उसने तांत्रिक से संपर्क किया. तांत्रिक ने उनके घर आकर झाड़-फूंक से किशोरी का इलाज करने की बात की. जिस पर वह राजी हो गया.
ये भी पढ़ें: दर्दनाक! बिस्तर पर पड़े बीमार बेटे को लाचार पिता ने उतारा मौत के घाट, वजह जान कांप जाएगी रूह
जिसके बाद तांत्रिक उसके घर पहुंचा और किशोर को देखकर कहा कि वह ठीक हो जाएगी. साथ ही तांत्रिक प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री लाने को कहा. जिसके बाद परिजनों ने तांत्रिक को सामग्री लाकर दे दी. तांत्रिक उसकी पुत्री को कमरे में ले गया और परिजनों को बाहर जाने को कहा. जिसके बाद वह सभी बाहर आ गए. कुछ देर बाद उन्होंने कमरे के अंदर देखा तो तांत्रिक उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर रहा था.
जिसके बाद परिजनों ने तांत्रिक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आरोपी तांत्रिक रोहताश के खिलाफ छेड़छाड़, पोक्सो सहित अन्य संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया गया है.