रुड़की: सूफ-संतो की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के सालाना उर्स की शुरुआत मेंहदी डोरी की रस्म के साथ हो गई है. उर्स की प्रथम रस्म में कोविड-19 के नियमो का उल्लंघन होने पर पुलिस ने नायब सज्जादा नशीन समेत 180 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसको लेकर दरगाह नायब सज्जादा नशीन ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि नियमानुसार ही रस्म को अदा किया गया है, जितने लोगों की परमिशन प्रशासन ने दी थी उतने ही लोगों को रस्म में शामिल किया गया है. बाकी जो भी भीड़ यहां आई थी उससे उनका कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक ही अन्य रस्मों को अदा किया जाएगा. इसके अलावा अगर भीड़ आती है तो उन्हें रोकने और नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाए.
बता दें कि पिरान कलियर स्थित दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 752 वें सालाना उर्स को लेकर प्रशासन द्वारा कोविड नियमों के अनुसार रस्मों को अदा करने और गाइडलाइन के मुताबिक उर्स सम्पन्न कराने के निर्देश जारी किए थे. उर्स की शुरुआत प्रथम रस्म मेंहदी डोरी से हो गई थी, इसी रस्म के दौरान पुलिस ने कोविड नियमों के उल्लंघन का 180 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसको लेकर दरगाह के नायब सज्जादा नशीन शाह अली एज़ाज साबरी ने सफाई दी.
पढ़ें- ऑल वेदर रोड पर बोले तीरथ सिंह रावत, विरोधियों को दी जाएगी चुनौती
उन्होंने कहा कि उर्स में अदा की जाने वाले तमाम रसुमात गाइडलाइन के मुताबिक अदा की जाएंगी. मेंहदी डोरी की रस्म में भी उनके द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन नही किया गया. उनके द्वारा चुनिंदा लोगों को ही रस्म में शामिल किया गया था, लेकिन आसपास की भीड़ इकठ्ठा हो गई. उन्होंने कहा भीड़ को रोकने का काम प्रशासन का है, वो लगातार प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.
पढ़ें-जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
उन्होंने बताया अन्य रस्मुआत को लेकर प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्थाएं सुचारू की जाएंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्थिति को स्पष्ट करते हुए उन्हें बताया जाए कि रस्मुआत में कितने लोग शामिल हो, और अन्य लोगो को रोकने की जिम्मेदारी किसकी है. अली एजाज साबरी ने कहा वह लगातार आने वाले जायरिनों से अपील कर रहे हैं की कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए उर्स में शामिल हो.