हरिद्वार: विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में तमाम पार्टियां जनसंपर्क में लगी हैं. शनिवार को हरिद्वार में राहुल गांधी के आने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनपर पर जमकर हमला बोला. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पार्टी चाहे कोई भी हो उसकी नीति एवं नीयत अच्छी होनी चाहिए. राहुल को घेरते हुए उन्होंने कहा यदि किसी पार्टी का बड़ा नेता संसद में दिए गए बयान और सड़क पर दिए गए बयान में अंतर न कर पाए तो संसद की गरिमा खत्म होगी.
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को संसद में दिये गए बयान पर घेरते हुए कहा इस तरह के बयानों को संसद में देने से न केवल संसद की मर्यादा खराब होती है. बल्कि जनता के समक्ष भी पार्टी की छवि धूमिल होती है. राहुल गांधी ने जिस तरह महामहिम राष्ट्रपति के भाषण पर अपना भाषण शुरू किया और न्यायपालिका एवं चुनाव आयोग पर उंगली उठाई, जो प्रजातंत्र के लिए एक खतरनाक है. उन्हें अपने इस कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.
पढ़ें- कल से 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल, आप का घोषणा पत्र करेंगे जारी
उन्होंने कहा जैसा समर्थन बीते चुनाव में भाजपा को मिला था इस बार उससे ज्यादा समर्थन मिलेगा. आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि केदारनाथ में भीषण ठंड के बावजूद उनकी सभा में पांच हजार लोग उपस्थित हुए थे. मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मामले पर उन्होंने कहा जहां पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी है, आपको एक बार वहां के हालात देखने चाहिए. उन्होंने कहा प्रदेश में भाजपा द्वारा किया गया विकास सबको नजर आ रहा है, इसके लिए कोई प्रमाण की जरूरत नहीं है.