हरिद्वार: कोरोना वायरस को हरने के लिए हर कोई लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे है. 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच जहां आम लोग अपने घरों में कैद हैं वहीं, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर भी लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद आम आदमी ही नहीं बल्कि वीआईपी भी घरों में कैद हो गये हैं. हरिद्वार से ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर इन दिनों घर में ही अपना पूरा समय बिता रहे हैं. इस दौरान विधायक सुरेश राठौर घर के काम में हाथ भी बंटा रहे हैं.
घर के काम-कामगाज के साथ वे अपना समय गौ सेवा और बागवानी करने में बीता रहे हैं. वहीं, फोन के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कर रहे हैं. इसके साथ ही वे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय भी बता रहे हैं.
ज्वालापुर विधानसभा सुरेश राठौर ने बताया कि वे पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरी तरीके से अमल कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि सुरक्षित अपने घरों में रहें और सामाजिक दूरी बनाये रखें.