रुड़की: नगर में स्लॉटर हाउस मामले को लेकर सियासत लगातार बढ़ती जा रही है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा मंगलौर कस्बे के स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई, जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्लॉटर हाउस के निर्माण को लेकर जनता और जनप्रतिनिधियों की राय जानी.वहीं बैठक में लोगों ने स्लॉटर हाउस का कड़ा विरोध किया.
बता दें कि, जब मंगलौर विधानसभा में स्लाटर हाउस का शासनादेश हुआ था, तब से लेकर अब तक लगातार उसमें सियासत का बाजार गर्म है. वहीं हिंदूवादी संगठन, स्थानीय लोग और बीजेपी कार्यकर्ता स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे हैं. यही नहीं इसको लेकर कई विधायकों ने भी अपनी नाराजगी सरकार के सामने व्यक्त की थी और सरकार को कड़ी चेतावनी भी दी थी कि, किसी भी हाल में देवभूमि में स्लॉटर हाउस का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा.
वहीं इस मामले को लेकर मंगलौर कोतवाली में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने बैठक ली, जिसमें लोगों और जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किये गए. वहीं रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने बताया कि, स्लॉटर हाउस के मामले को लेकर आज बैठक की गई थी, जिसमें लोगों की प्रतिक्रिया जानी गई. जिसकी रिपोर्ट बनाकर शहरी विकास विभाग को भेजी जाएगी.