हरिद्वार: रुड़की के विनय विशाल हेल्थकेयर सेंटर में ऑक्सीजन में कमी सोमवार देर रात को पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया था. इस मामले को हरिद्वार जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है. जिसकी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर देने कहा है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि मामले की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौपी गई है. जांच अधिकारी को तीन दिन का समय दिया गया है. तीन के अंदर विस्तार से जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करने के कहा गया है. जिसकी तरफ से भी लापरवाही बरती गई है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- रुड़की: निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोरोना मरीजों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
हरिद्वार जिलाधिकारी की तरफ से जांच अधिकारी को निर्देश दिए है कि इस बात का पता लगाए है कि हॉस्पिटल में कितने मरीज हैं और उनके लिए कितने ऑक्सीजन सिलेंडरों को इंतजाम किया गया है. कहां-कहां से हॉस्पिटल को ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. अगर वह सप्लाई हॉस्पिटल को नहीं मिली तो कहा गई है. किसी तरह से लापरवाही बरती गई. बता दें कि सोमवार देर रात को रुड़की के विनय विशाल हेल्थकेयर सेंटर में ऑक्सीजन की कमी के कारण पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी. हॉस्पिटल में कुल कोरोना के 85 मरीज भर्ती थे.