रुड़की: एचआरडीए (हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण) इन दिनों अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती कर रखी है. गुरुवार को भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह के नेतृत्व में टीम ने सिविल लाइन क्षेत्र में दो बड़े भवनों को सील किया. जिससे भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की में कंपाउंडिंग से अधिक भवन का निर्माण करने के मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए दो निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया. इस दौरान एचआरडीए की टीम भी उनके साथ रही. बता दें कि रुड़की में अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के लिए सुस्त पड़ी एचआरडीए के पेंच कसने की कवायद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार जारी है.
पढ़ें- रुड़की: बेलडा गांव में चकबंदी के दौरान ग्रामीणों का हंगामा, लगाए गंभीर आरोप
एचआरडीए के प्रत्येक एई और जेई को रोज दस नोटिस काटने के निर्देश देने के बाद अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सिविल लाइन में एक पांच मंजिला इमारत को सील किया है. इसी के साथ सिविल लाइन शिव मंदिर के सामने बन रही एक बिल्डिंग को भी सील करने की कार्रवाई की गई है.
वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि नियमों के विरुद्ध दोनों भवनों में काम करवाया जा रहा है. इसलिए दोनों भवनों को एचआरडीए द्वारा सील किया गया है. उन्होंने कहा यदि इसमें किसी भी कर्मचारी की मिलीभगत पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी