रुड़की: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. इसी क्रम में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक कर्णवाल ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है. कोरोना की दूसरी लहर में एक बार फिर से झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
वहीं, झबरेड़ा विधायक पर कोरोना नियमों की अनदेखी का भी आरोप लगा है. नियमानुसार कोई भी व्यक्ति जब कोरोना जांच के लिए सैंपल देता है तो उसे रिपोर्ट आने तक आइसोलेट रहने की सलाह दी जाती है. लेकिन विधायक कर्णवाल ने इस नियम को ताक पर रखा.
ये भी पढ़ेंः - कोविड वैक्सीनेशन: 18-44 आयु वर्ग के लोगों का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, सीएम तीरथ रावत ने दी जानकारी
दरअसल, उन्होंने 24 अप्रैल को कोरोना का सैंपल जांच के लिए दिया था. उसी दिन कृष्णानगर में तीन युवकों ने एक युवती की हत्या कर दी थी. विधायक को सूचना मिली तो वह अस्पताल पहुंच गए. वहां पीड़ित परिवार और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी.
इतना ही नहीं अगले दिन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राज्य मंत्री यतीश्वरानंद से मिले और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. विधायक जी इतने पर ही नहीं रुके. इसके बाद वह 26 अप्रैल को देहरादून में मुख्यमंत्री से भी मिले. वहीं 27 अप्रैल को एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कृष्णानगर के पीड़ित परिवार को राहत राशि का चेक भी सौंपा. अब उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ऐसे में इन लोगों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.
वहीं, इस मामले में विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें कोई लक्षण नही हैं. अब गुरुवार को फिर से कोरोना टेस्ट करवाएंगे, जिसमें उनकी रिपोर्ट शत प्रतिशत निगेटिव आएगी.