हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ज्वालापुर के ही रहने वाले है. दोनों हाल ही में 28 अक्टूबर को एक महिला की चेन लूटी थी.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नशे के आदी है. उन्हें पास शराब पीने के पैसे नहीं है. इसीलिए उन्होंने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के लिए एक आरोपी अपनी बहन की स्कूटी का इस्तेमाल करता था. पुलिस ने फिलहात स्कूटी की सीज कर दिया है.
पढ़ें- बाजपुर में चेन स्नेचिंग का मामला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
ज्वालापुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा कि 28 अक्टूबर को ज्वालापुर के आर्य नगर में मालती देवी नाम की महिला बाजार में सब्जी खरीदने निकली थी, जहां स्कूटी सवार इन युवकों ने उनकी चेन लूट ली थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. हालांकि, जब पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी खंगाले तो उनके बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले थे. शुक्रवार को पुलिस शिव मूर्ति चौराहे पर गश्त कर रही थी, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.