ETV Bharat / state

विधायक रवि बहादुर ने जन्मदिन पर लिया नेत्रदान का फैसला, हर जगह हो रही प्रशंसा

अपने जन्मदिन पर विधायक विधायक रवि बहादुर ने नेत्रदान का फैसला लिया, जिसकी हर ओर प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि नेत्रदान बहुत बड़ा दान है. लोगों को नेत्रदान कर दूसरों के जीवन में उजाला लाना चाहिए.

haridwar
विधायक रवि बहादुर ने लिया नेत्रदान का फैसला
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 12:54 PM IST

हरिद्वार: आपने अक्सर नेता और विधायकों को अपने जन्मदिन पर डांस करते, केक काटते, पार्टी करते और जश्न मनाते देखा होगा. लेकिन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने अपने जन्मदिन पर नेत्रदान का फैसला लिया है. अपने जन्मदिन पर विधायक सीएमओ कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने नेत्रदान करने के लिए सीएमओ से पेशकश की. वहीं, विधायक के जन्मदिन पर नेत्रदान करने के फैसले की हर ओर प्रशंसा हो रही है.

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि नेत्रदान करने से हम दृष्टिहीन व्यक्तियों को नेत्र दे सकते हैं. नेत्र हमें ना सिर्फ रोशनी देते हैं, बल्कि हमारे मरने के बाद वह किसी और की जिंदगी में उजाला भी भर सकते हैं. नेत्र दान उन्हें एक नयी जिंदगी दे सकता है. नेत्रदान बहुत बड़ा दान है. अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान कर दूसरों के जीवन में उजाला लाना चाहिए. नेत्रदान करने से कई प्रकार के अंधविश्वास भी टूटते हैं.

विधायक रवि बहादुर ने लिया नेत्रदान का फैसला

वहीं, हरिद्वार सीएमओ कुमार खगेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को विधायक रवि बहादुर से प्रेरणा लेनी चाहिए. नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है. विधायक ने नेत्रदान के लिए इच्छा व्यक्त की है. आज जन्मदिन पर उन्होंने नेत्रदान के लिए आवेदन किया. यह समाज के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है. शासन द्वारा भी नेत्रदान के लिए शिविर आयोजित किए जाते हैं. लोगों को भी नेत्रदान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: यूपी जैसा सख्त होगा उत्तराखंड का धर्मांतरण कानून, जानिए कितने कठोर हुए नियम

टिहरी डीएम ने किया निरीक्षण: वहीं, जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागी देवप्रयाग, तहसील देवप्रयाग और तहसील कीर्तिनगर का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के सेंटर प्वाइंट में होने और चारधाम के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष, बेड, उपकरण और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि को ड्राइंग तैयार कर 25 नवंबर तक डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान जिलाधिकारी ने पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, शौचालय सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की छत की मरम्मत, बिजली की तारों को दीवार के अंदर करवाने और इंटेंसिव केयर यूनिट के लिए स्वास्थ्य उपकरण को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

हरिद्वार: आपने अक्सर नेता और विधायकों को अपने जन्मदिन पर डांस करते, केक काटते, पार्टी करते और जश्न मनाते देखा होगा. लेकिन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने अपने जन्मदिन पर नेत्रदान का फैसला लिया है. अपने जन्मदिन पर विधायक सीएमओ कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने नेत्रदान करने के लिए सीएमओ से पेशकश की. वहीं, विधायक के जन्मदिन पर नेत्रदान करने के फैसले की हर ओर प्रशंसा हो रही है.

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि नेत्रदान करने से हम दृष्टिहीन व्यक्तियों को नेत्र दे सकते हैं. नेत्र हमें ना सिर्फ रोशनी देते हैं, बल्कि हमारे मरने के बाद वह किसी और की जिंदगी में उजाला भी भर सकते हैं. नेत्र दान उन्हें एक नयी जिंदगी दे सकता है. नेत्रदान बहुत बड़ा दान है. अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान कर दूसरों के जीवन में उजाला लाना चाहिए. नेत्रदान करने से कई प्रकार के अंधविश्वास भी टूटते हैं.

विधायक रवि बहादुर ने लिया नेत्रदान का फैसला

वहीं, हरिद्वार सीएमओ कुमार खगेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को विधायक रवि बहादुर से प्रेरणा लेनी चाहिए. नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं है. विधायक ने नेत्रदान के लिए इच्छा व्यक्त की है. आज जन्मदिन पर उन्होंने नेत्रदान के लिए आवेदन किया. यह समाज के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है. शासन द्वारा भी नेत्रदान के लिए शिविर आयोजित किए जाते हैं. लोगों को भी नेत्रदान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: यूपी जैसा सख्त होगा उत्तराखंड का धर्मांतरण कानून, जानिए कितने कठोर हुए नियम

टिहरी डीएम ने किया निरीक्षण: वहीं, जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागी देवप्रयाग, तहसील देवप्रयाग और तहसील कीर्तिनगर का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के सेंटर प्वाइंट में होने और चारधाम के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष, बेड, उपकरण और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि को ड्राइंग तैयार कर 25 नवंबर तक डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान जिलाधिकारी ने पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, शौचालय सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की छत की मरम्मत, बिजली की तारों को दीवार के अंदर करवाने और इंटेंसिव केयर यूनिट के लिए स्वास्थ्य उपकरण को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Nov 17, 2022, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.