रुड़की: उत्तराखंड सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए भले ही लाख दावे करती हो लेकिन रुड़की के सिविल अस्पताल में यह सभी दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं. ताजा मामला रुड़की के सिविल अस्पताल का है जहां महिला वॉर्ड में कैंटीन के भोजन में कीड़े मिलने से हंगामा खड़ा हो गया. हंगामा इतना बढ़ा कि मौके पर अस्पताल प्रबंधन को पहुंचना पड़ा. जिस महिला के सामने भोजन में कीड़े आए उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधन ने कैंटीन संचालक को चेतावनी देते हुए उससे जवाब तलब किया. मामला सामने आने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही भोजन में कीड़े मिलने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें रुड़की के सिविल अस्पताल में एक अलग से महिला वार्ड है. यहां दर्जनों महिलाएं प्रसूति के लिए भर्ती हैं. महिला वार्ड में अस्पताल के अंदर बनी कैंटीन द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाता है. इसी बीच जब कैंटीन स्टाफ भोजन लेकर महिला वॉर्ड में पहुंचा तो उसके भोजन में कीड़े निकले. जिसके बाद महिला वॉर्ड में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने भोजन में कीड़े निकलने का वीडियो बना लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पढे़ं- त्रिवेंद्र के अटैक पर फायर हुए हरक, कहा- 'भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाने वाला CM भी भ्रष्ट'
मामला सामने आने पर अस्पताल प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने कैंटीन स्वामी को चेतावनी देते हुए उससे जवाब तलब किया. मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल का कैन्टीन स्वामी भोजन में लापरवाही बरत रहा है. जिसके चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों को खराब भोजन परोसा जा रहा है.
अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया मामला 30 अगस्त का है, एक मरीज के भोजन में कीड़ा आ गया था. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए कैंटीन स्वामी को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है. सीएमएस ने बताया हमारे अस्पताल का भोजन पहले चेक किया जाता है. उसके बाद मरीजों को दिया जाता है. उन्होंने बताया पिछले तीन साल में कैंटीन स्वामी की ये पहली गलती है. जिसके कारण उसे चेतावनी दी गई है. अगर दोबारा कोई गलती होती है तो उसका टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा.