लक्सर: क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग द्वारा 60 साल से कम उम्र के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन बांटे जाने का मामला सामने आया है. कई मामलों में पति-पत्नी दोनों को पेंशन दिए जाने की बात सामने आई है. प्रशासन अब दोहरे पेंशन का लाभ ले रहे लोगों की पेंशन बंद करने और पेंशन राशि की रिकवरी करने की तैयारी कर रहा है.
अक्सर अपने कारनामों की वजह से चर्चाओं में रहने वाला उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है. समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली स्कॉलरशिप में करोड़ों रुपये का घोटाला पहले ही सामने आ चुका है और अब 60 साल से कम उम्र की महिला को बिना आवेदन के ही वृद्धा पेंशन जारी किए जाने का मामला उजागर हुआ है. जिसके बाद उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने समाज कल्याण विभाग के एडीओ पंचायत सचिव व हल्का लेखपाल को सुल्तानपुर क्षेत्र में पेंशन का लाभ ले रहे लोगों की जांच कर सत्यापन किए जाने का जिम्मा सौंपा है.
वहीं प्राथमिक जांच में ही पेंशन वितरण में बड़ी गड़बड़ियां सामने आने लगी हैं. सुल्तानपुर क्षेत्र में अभी तक 400 पेंशन धारकों की जांच की गई है. इनमें से डेढ़ सौ पेंशन धारक 60 साल से कम उम्र के पाए गये हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं. जहां पति-पत्नी दोनों ही पेंशन ले रहे हैं, जबकि नियमानुसार पति पत्नी में से कोई एक ही पेंशन ले सकता है. प्रशासन अब अपात्र लोगों की पेंशन बंद करने के साथ ही उनसे अभी तक पेंशन के रूप में प्राप्त की गई धनराशि की रिकवरी कराने की तैयारी कर रहा है.
पढ़ें- दिवाली पर लोग भूले पर्यावरण संरक्षण, बाजारों में धड़ल्ले से हो रहा प्लास्टिक का इस्तेमाल
अपात्र लोगों को पेंशन दिए जाने का मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि तहसील क्षेत्र में हजारों की संख्या में पेंशनर हैं, यदि जांच कराई जाए तो यह बड़ा घोटाला हो सकता है. उन्होंने बताया कि सभी पेंशनरों का सत्यापन करवाया जाएगा. अपात्र और दोहरी पेंशन का लाभ ले रहे लोगों से रिकवरी होगी. आवश्यकता पड़ने पर उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी.